अम्बिकापुर घुनघुट्टा बांध से लगे सिंचाई सुविधा को विस्तार देने माईनर एवं मेन कैनालों के मरम्मत कार्य का भूमि पूजन नेता प्रतिपक्ष टी.एस.सिंह देव, विधायक लुण्ड्रा चिंतामणी महाराज ने करजी-बरटिकरा में किया। इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष टी.एस.सिंह देव ने बताया कि एक करोड़ तीस लाख रूपये की लागत से घुनघुट्टा बांध के मेन एवं माईनर कैनालों का मरम्मत कार्य होगा, जिससे की कृषकों के खेतों तक समुचित पानी पहुंच सके, वहीं फतेहपुर तक पानी पहुंचे इसके लिये भी कार्य होगा। नेता प्रतिपक्ष टी.एस.सिंह देव ने आमजनों को जानकारी देते हुए राज्य सरकार को धन्यवाद ज्ञापित किया तथा कहा कि लम्बे समय से हमारी यह मांग थी कि घुनघुट्टा बांध क्षेत्र के समस्त कैनालोें का मरम्मत एवं कुछ क्षेत्रों में नवीन निर्माण की आवश्यकता है, जिस पर यदि सरकार ध्यान दे तो कृषक खेती कार्य का अपना रकबा बढ़ा सकते हैं, आप सभी के सहयोग एवं हम लोगों के प्रयास से इस बार सरकार ने हमारी मांग को बजट में स्थान दिया है और 32 करोड़ की राशि का प्रावधान किया है, वहीं फतेहपुर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा के विस्तार हेतु 12 करोड़ की राशि की स्वीकृति है। उक्त कार्य होते ही किसानों के रकबा में बढ़ोत्तरी होगी और लाभ मिलेगा। विधायक चिंतामणी महाराज ने कहा कि एक करोड़ 32 लाख के उक्त मरम्मत कार्य से लोगों को कृषि कार्य में सहयोग होगा। इस अवसर पर ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष राकेश गुप्ता, आदित्येशवर शरण सिंह देव, शफीक खान, मदन जायसवाल, इन्द्रजीत सिंह धंजल, सैयद अख्तर सहित काफी संख्या में आमजन उपस्थित थे।