सूरजपुर जिले की भटगांव थाना पुलिस ने ट्रक चालको से परेशान होकर उन्हें बीच सड़क में उठक-बैठक कराने की सजा दी.. एक वायरल वीडियो में देखा जा रहा है की कोयला लोड ट्रक रास्ते में खडा है और एक पुलिस कर्मी के सामने दो लोग उठक बैठक कर रहे है.. इस संबध में हमने भटगांव थाना प्रभारी प्रद्द्युम्मन तिवारी से जाना की आखिर माजरा क्या है..? ऐसा क्यों कराया जा रहा है..? जिस पर थाना प्रभारी ने बताया की भटगांव की तीन बड़ी स्कूलों में कुल मिलाकर पांच हजार से अधिक बच्चे पढ़ते है.. और सभी मुख्यमार्ग से ही आना जाना करते है.. इन ट्रक चालको को समझाईस दे दे कर थक चुके है.. कई बार चालान भी किया गया लेकिन इनकी गति में लगाम नहीं लग रही है.. स्थति ये है की स्कूल की छुट्टी के समय जब पुलिस सड़क पर रह कर व्यवस्था देखती है तब भी इनकी रफ़्तार तेज ही रहती है.. वही चालान करने पर वाहन मालिक कहते है की साहब मेरी क्या गलती है ड्राइवर चलाता है गाडी.. लिहाजा स्कूली बच्चो की जिन्दगी पर खतरा मंडराता रहता है.. इसलिए इन्हें इस तरह से हिदायत दी गई है..
बहरहाल इस मामले को भले ही कई अल अलग चश्मों से देखा जा सकता है.. लेकिन इस तरह के लापरवाह और अड़ियल ट्रक चालको के साथ सख्ती बरतनी ही पड़ेगी..क्योकी ना जाने ये ट्रक चालाक कौन सा प्रशिक्षण लेकर आते है की इनके अन्दर की मानवीय संवेदनाये ही मर जाति है.. किसी की मौत से इन्हें कोई इत्तेफाक नहीं होता है.. तभी तो आबादी क्षेत्रो में भी बेतरतीब ट्रक दौडाए जाते है..