अम्बिकापुर विरोध और विवाद के बीच प्रदेश के मुखिया रामानुजगंज में जिला सत्र न्यालय का का शुभारम्भ करने आ रहे है..मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह 27 जनवरी को दोपहर 12 बजे रायपुर से हेलीकाप्टर द्वारा प्रस्थान कर दोपहर 1.10 बजे बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के रामानुजगंज स्थित 12 वीं बटालियन हेलीपेड पर आंएगे और वहां से कार द्वारा प्रस्थान कर विश्राम गृह पहुँचेगे। डॉ. सिंह दोपहर 2.05 बजे रामानुजगंज के जिला एवं सत्र न्यायालय का शुभारंभ करेंगे तथा के पष्चात् दोपहर 2.15 बजे जिला एवं सत्र न्यायालय प्रांगण में आएंगे और बार एषोसिएषन द्वारा आयोजित स्वागत कार्यक्रम में शामिल होने के पष्चात डॉ. सिंह अपरान्ह 3.10 बजे 12 वीं बटालियन हेलीपेड रामानुजगंज से रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
दरअसल जिला सत्र न्यायालय की मांग को लेकर बलरामपुर जिला मुख्यालय के लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे है, मुख्यालय के सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठानें बन्द किये गए थे.. गौरतलब है कि अविभाजित सरगुजा से पृथक कर बलरामपुर को पुलिस जिला से राजस्व जिले का दर्जा दिया गया था,और लोगो के भारी विरोध के बाद बलरामपुर जिले में रामानुजगंज का नाम जोड़कर बलरामपुर -रामानुजगंज किया गया था। वही अब बलरामपुर जिले में राज्य सरकार ने जिला सत्र न्यायालय खोले जाने की घोषणा की है,और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह जिला सत्र न्यायालय की अपर सत्र न्यायालय रामानुजगंज में औपचारिक शुरुआत 27 जनवरी को करने वाले।