जांजगीर चम्पा (संजय यादव) जिले की जैजैपुर पुलिस ने गांजे की तस्करी कर रहे तीन लोगो को गिरफ्तार किया है.. ओड़िसा से यह गांजे की खेप लाइ जा रही थी लेकिन देहात भ्रमण के दौरान क्राइम ब्रांच टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि जैजैपुर का शत्रुहन चन्द्रा उर्फ दबंग ओड़िसा क्षेत्र से गांजा लेकर जैजैपुर अपने घर लेकर जा रहा है साथ मे बाहर का व्यक्ति भी है कि सूचना मिलने पर क्राइम ब्रांच प्रभारी द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया पुलिस अधीक्षक नीथू कमल (भापुसे) के निर्देशन में ,एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज चन्द्रा एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सक्ति अमित पटेल के मार्गदर्शन में क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा जैजैपुर पुलिस को साथ लेकर मुखबीर द्वारा बताए स्थान पर जाकर घेरा बंदी किया गया जो ग्राम मुक्ता के मंडी के पास दो मोटरसायकल में मादक पदार्थ गांजा लेकर आ रहे 03 लोगो को पकड़ा गया, पूछताछ में मोटरसायकल सीडी डीलक्स के चालक ने अपना नाम रघुनंदन गिरी और पल्सर मोटरसायकल के चालक ने अपना नाम शत्रुघ्न चन्द्रा उर्फ दबंग , उसके पीछे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम धनगांव निवासी एकादशियां निराला बताया,
तलाशी लेने पर उनके पास से बोरी और मोटर सायकल की डिक्की में रखे मादक पदार्थ गांजा मिला जिन्हें विधिवत जप्त किया गया। आरोपियों से पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि उक्त गांजा को ओड़िसा क्षेत्र से लेकर आना और जैजैपुर क्षेत्र में आसपास खपत करने की योजना के बारे में बताया गया पकड़े गए आरोपियों से कुल 12 किलो गांजा जप्त किया गया जिसकी अनुमानित कीमत 60000 रुपये लगभग है,आरोपियों के विरुद्ध थाना जैजैपुर में एन डी पी एस एक्ट की धारा 20 बी के तहत विधिवत कार्यवाही की गयी। कार्यवाही में आरोपी शत्रुहन चन्द्रा उर्फ दबंग पिता मिट्ठू चन्द्रा उम्र 30 वर्ष साकिन वार्ड नम्बर 12 सोसायटी चौक जैजैपुर थाना जैजैपुर, एकादशियां पिता बोटीलाल निराला उम्र 50 वर्ष साकिन धनगांव थाना सरसींवा जिला बलौदाबाजार, रघुनंदन गिरी पिता सुदामा गिरी गोस्वामी उम्र 52 वर्ष साकिन मुक्ता थाना जैजैपुर को गिरफ्तार किया गया है। उक्त कार्यवाही में जैजैपुर थाना प्रभारी उनि राजकुमार लहरे, प्रभारी क्राइम ब्रांच सउनि दिलीप सिंह ,प्रधान आरक्षक लाला राम खूंटे,आर0 लक्ष्मीकांत कश्यप,रेमन सिंह राजपूत,राजेश कोसले,मोहन साहु, अतिश पारीक,राजेश शर्मा एवं थाना जैजैपुर के प्रधान आर0 संतोष तिवारी ,आर0 मिरिष साहू का सराहनीय योगदान रहा।