इस स्कूल के क्रिसमस कार्निवाल में हुए अनूठे आयोजन…

अंबिकापुर संभाग मुख्यालय अम्बिकापुर में प्ले स्कूल के रूप में अग्रणी पहचान बनाने वाली आधार शिला पब्लिक स्कूल में चार दिवसीय कार्निवाल का आयोजन किया गया.. जाळी-हाली क्रिसमस कार्निवाल के नाम से आयोजित यह कार्यक्रम स्कूल कैम्पस में चार दिनों तक आयोजित किया गया..जिसमे बच्चो ने नए नए तरीके के आयोजनो को जाना और उसका हिस्सा बनकर ख़ूब मौज मस्ती की.. कार्यक्रम के पहले दिन- बी-हेल्दी थीम पर कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे छोटे छोटे बच्चों ने ग्रीन ड्रेस पहनकर स्वस्थ चीजो के खान पान को सीखा.. वही दुसरे दिन के आयोजन में बच्चों ने एलियन ड्रेस कम्पटीसन में हिस्सा लिया और एलियन की परिकल्पना से वाकिफ हुए.. कार्यक्रम में तीसरे दिन इमोजी और मास्क थीम पर आयोजन किया गया.. जिसमे बच्चो ने प्रतीकात्मक इमोजी के अर्थ को समझा.. वही कार्यक्रम के चौथे और अंतिम दिन रेट्रो ओल्ड इज गोल्ड की थीम पर आयोजन हुआ.. स्कूल का यह आयोजन बड़ा ही रोमांचक था इस आयोजन में बच्चे पुरानी ब्लैक एंड व्हाईट फल्मो के कलाकारों की वेश भूषा में नजर आये… बहरहाल संस्था के डायरेक्टर दीपेश गुप्ता ने शुरुआत से ही अपनी स्कूल को एक नई दिशा देने के लिए अनूठे आयोजन कराये है.. स्कूल में पढाई के तरीके से लेकर हर गतिविधि बच्चों के मन को भाने वाली है.. यही वजह है की यहाँ पढने वाले बच्चे काबिल बन रहे है..

SEM 3SEM 2