अंबिकापुर (निलय त्रिपाठी) किडनी की बीमारी से जूझ रहे छात्र लव सिंह के इलाज के लिए ओरिएंटल पब्लिक स्कूल में पढ़ने वाले कक्षा 4 के नन्हे छात्रों ने एकत्रित किए 3 हजार रूपये की सहायता राशि। बतौली नगर के ओरिएंटल स्कूल की कक्षा 4 के नन्हे छात्रों ने घर घर जाकर बीमार छात्र लव सिंह के इलाज के लिए लोगों से सहयोग राशि एकत्रित की, एकत्रित की गई राशि का उपयोग बीमार छात्र के किडनी ट्रांसप्लांट के इलाज के लिए दी जाएगी, नन्हे छात्रों के इस सराहनीय कदम की नगर के लोगों ने सराहना की और नगर वासियों ने बीमार छात्र के लिए यथाशक्ति राशि बच्चों को दिया। अंबिकापुर के गांधीनगर के रहने वाले स्कूली छात्र लव सिंह पिता स्वर्गीय बृजेश सिंह की दोनों किडनी खराब हो गई है लगभग 1 वर्ष से वह खराब किडनी के सहारे जी रहा है,, वही बीमार लव की मां अपने बेटे को किडनी देने को तैयार है, पर किडनी ट्रांसप्लांट के खर्च की राशि अधिक होने की वजह से परिवार बीमार बच्चे का इलाज नहीं करा पा रहा है आर्थिक आभाव की वजह से छात्र के इलाज में आ रही बाधा की जानकारी जब इन नन्हे छात्रों को लगी तो इन्होंने बीमार छात्र के लिए धन राशि एकत्रित करने का निर्णय लिया।
बता दें कि बतौली विकासखंड से भी अंबिकापुर स्थित ओरिएंटल पब्लिक स्कूल में पढ़ने कई छात्र छात्राएं जाते हैं बीमार छात्र के लिए 4 कक्षा में पढ़ने वाले नन्हे छात्रों ने लगभग अब तक 3 हजार रूपये की राशि एकत्रित की है।बीमार छात्र के इलाज हेतु सहायता राशि एकत्रित करने में निलेश गोयल,उज्जवल मित्तल,भविष्य मित्तल,गौरव मित्तल,शिवम मित्तल,ऋषभ गुप्ता,अनिक गुप्ता,प्रत्युष गुप्ता ,अनन्या गोयल,प्रियल गोयल का सराहनीय योगदान रहा।