सूरजपुर सरगुजा संभाग मे पहली बार शिवशक्ति सिद्धि प्राप्ति महायज्ञ सूरजपुर जिले के भटगांव मे करीब 3 करोड़ की लागत से 1008 कुंण्डिय महायज्ञ 14 जनवरी से प्रारंभ होकर 22 फरवरी तक होगा, इस महायज्ञ मे सबसे खास बात यह होगी कि लगभग 45 लाख की कीमत का सवा किलो सोना व लगभग दो लाख रुपये किलो से अधिक कीमत पर मिलने वाला 50 किलो केसर यानी की लगभग एक करोड़ से भी अधिक के केसर सहित हवन सामग्री से यहा हवन होगा, यह महायज्ञ गुजरात से आये कंबल बाबा के द्वारा कराया जा रहा है, यज्ञ कि तैयारी इन दिनो जोर शोर से चल रहा है वही आज इस पूरे यज्ञ का प्रधान कुंण्ड का लोकार्पण भी हुआ जिसमे प्रदेश के गृहमंत्री रामसेवक पैकरा, लवकेश पैकरा शामिल रहे, कंबल वाले बाबा ने बताया इस महायज्ञ से क्षेत्र मे शांती होगा,
महायज्ञ स्थल पर प्रधान हवन कुंड का लोकार्पण के साथ आज समापन तक कंबल बाबा के द्वारा भंण्डारा भी प्रारंभ कर दिया गया, समापन पर करीब दो लाख श्रद्धालुओं के आने की संभावना है, जिसकी तैयारी जोर शोर से चल रही है,
प्रधान कुंड के लोकार्पण पर गृहमंत्री रामसेवक पैकरा, शशीकला पैकरा, लवकेश पैकरा, अशोक गुप्ता, गोपाल राम पूर्व विधायक सीतापुर, अरविंद दुबे, मुकेश गुप्ता, सावन गोयल सहित इस दौरान भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे ,