बलरामपुर (कृष्णमोहन कुमार) जिले के वाड्रफनगर में आज सूबे के मुखिया एक दिन के दौरे पर पहुचे थे, इस दौरान उन्होंने करोड़ो के विकास कार्यो का लोकार्पण और भूमिपूजन भी किया, यही नही सीएम वाड्रफनगर में राज्य के गृहमंत्री रामसेवक पैकरा के बुलावे मे आए थे और उनके द्वारा आयोजित भागवत कथा में भी शामिल हुए, वैसे तो मुख्यमंत्री के यहां काफी समय तक रुकने के कयास लगाए जा रहे थे , लेकिन वो भगवत कथा मे 5 मिनट ही रुक कर चलते बने , गौरतलब है कि गृहमंत्री की अगुवाई मे आय़ोजित इस भागवत कथा का आयोजन 15 से 21 जनवरी तक हुआ , जिसका कि आज इसका समापन कार्यक्रम था।
दरअसल छत्तीसगढ और उत्तप्रदेश की सीमा से लगे वाड्रफनगर के हाई स्कूल ग्राउण्ड मे मुख्यमंत्री का उड़न खटोला 3 बजे उतरा था, मुख्यमंत्री अपने निर्धारित समय के अनुसार यहां एक से डेढ़ घण्टे लेट पहुंचे थे, और शायद यही वजह मानी जा रही है कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के दौरान मंच पर बैठे जिले के प्रभारी मंत्री भईया लाल राजवाड़े, राज्यसभा सांसद और क्षेत्र के लोकप्रिय नेता रामविचार नेताम, सरगुजा सांसद कमलभान सिंह मरावी सहित अन्य वक्ताओं को मुख्यमंत्री के सामने मंच से बोलने का मौका ही नही मिल पाया।
सीएम ने आज नही की घोषणा.. सीएम की मौजूदगी में जनता को सम्बोधित करने का अवसर आयोजनकर्ता औऱ प्रदेश के गृह मंत्री राम सेवक पैकरा को मिला, और उन्होंने जनता के सामने मुख्यमंत्री से बहुत सी मांग की ,जिसमे सबसे अहम वाड्रफनगर कस्बे का नाम वासुदेव नगर करने और वाड्रफनगर में अपर सत्र न्यायालय खोले जाने की मांग भी शामिल थी। लेकिन हैरानी तब हुई जब मुख्यमंत्री का भाषण हुआ, दरअसल जनता के सामने मुख्यमंत्री से अपने अच्छे संबधो का प्रमाण देने के लिए गृहमंत्री श्री पैकरा ने जो मांग रखी थी, उन मांगो पर कोई घोषणा तो दूर मुख्यमंत्री ने अपने उद्दबोधन मे उन मांगो का जिक्र तक नही किया,, और तकरीबन अपने 10 मिनट के समापन भाषण के बाद सीएम सीधे हेलीपेड के लिए रवाना हो गए।
कौन कौन था मौजूद… आज के समूचे कार्यक्रम में जिले भर के जनप्रतिनिधियों के अलावा सरगुजा कमिश्नर अविनाश चंपावत, सरगुजा आईजी हिमांशु गुप्ता,कलेक्टर अवनीश कुमार शरण,एसपी डी आर आँचला,जिला पंचायत सीईओ अमृत विकास टोपनो, एसडीएम रामानुजगंज विजय के दयाराम, एडिशनल एसपी पंकज शुक्ला, एडिशनल एसपी सूरजपुर एसआर भगत,एडिशनल एसपी कोरिया निवेदिता पाल सिंह,एसडीओपी वाड्रफनगर अविनाश सिंह,प्रशिक्षु डीएसपी अभिषेक झा समेत प्रशानिक और पुलिस अमला मौजूद था।