सरगुजा के समस्त शिक्षाकर्मी अनिश्चित कालीन हड़ताल पर..

अम्बिकापुर शिक्षक पं/ननि मोर्चा के प्रांतीय निकाय के आव्हान पर अपनी वर्षों पुरानी संविलियन एवम् क्रमोन्नति आदि मांगों को लेकर आज 20 नवम्बर से प्रदेश के समस्त पंचायत शिक्षक शाला बहिस्कार करते हुए अनिश्चित कालीन हड़ताल मे रहे ।  प्रांतीय सह संचालक हरेन्द्र सिंह एवं सुनील सिंह के नेतृत्व मे सरगुजा जिले के 5692 शिक्षाकर्मी शाला बन्द कर हड़ताल मे शामिल रहे । जिला संचालक मनोज वर्मा, सर्वजीत पाठक, राकेश वर्मा  ने बताया की शिक्षाकर्मी विगत कई वर्षों से अपनी मांगों को लेकर संघर्ष कर रहे हैं परन्तु शासन के द्वारा इनकी मांगों पर ध्यान नही दिया जा रहा जिससे आक्रोशित होके प्रदेश के सभी शिक्षाकर्मी आज 20 नवम्बर से अनिश्चित कालीन आंदोलन करने के लिए बाध्य हो गए हैं । इसी क्रम मे सरगुजा जिले में अम्बिकापुर से 1345, बतौली से 621, सीतापुर से 660, लुण्ड्रा से 965, लखनपुर से 910, उदयपुर से 700 मैनपाट से  580   स्वस्फूर्त हड़ताल मे शामिल रहे ।
ध्यान देने वाली बात है की भाजपा ने चुनाव पूर्व अपने संकल्प पत्र मे इस बात का उल्लेख किया था की जैसे है भाजपा सत्ता में आएगी शिक्षाकर्मियों की सभी मांग पूरी की जायेगी किन्तु लगातार तीन पारी खेलने के  बाद भी शिक्षाकर्मियों का मुख्य मांग संविलियन आज भी पूरा नही हुआ । जिसके कारण अपने निम्न नौ सूत्रीय मांगों को लेकर शाला बहिस्कार करते हुए हड़ताल मे रहे । शिक्षाकर्मियों की प्रमुख मांगे हैं समान काम के आधार पर शिक्षक (पंचायत नगरीयनिकाय )संवर्ग का शिक्षा विभाग एवं आदिम जाति कल्याण विभाग में संविलियन,,शासकीयकरण,, क्रमोन्नत/ समयमान वेतनमान के साथ सातवां वेतनमान का लाभ 1 जनवरी 2016 से दिया जावे,दो स्तरीय क्रमोन्नत/समयमान वेतनमान सहित सातवाँ वेतनमान भूतलक्षी प्रभाव से प्रदान करते हुए शिक्षा एवं आदिमजाति कल्याण विभाग में संविलियन/शासकीयकरण करने ,सहायक शिक्षक पंचायत को शिक्षक एवं व्याख्याता पंचायत के समानुपातिक वेतनमान प्रदान करने ,अप्रशिक्षित शिक्षक पंचायत /न.नि.को समयमान व पुनरीक्षित वेतनमान व समस्त आर्थिक लाभ देते हुवे वैतनिक प्रशिक्षण देने , कैबिनेट के निर्णयानुसार प्राचार्य एवं प्रधानपाठक के पदों पर वरिष्ठता के आधार पर पदोन्नति प्रदान करने , व्याख्याता पंचायत/ न नि,शिक्षक पंचायत /न नि,, पी. टी .आई.एवं उर्दू शिक्षक पंचायत /न नि के पदोन्नति हेतु प्रावधान बनाकर पद स्वीकृत करने ,समग्र वेतन पर सी पी एस कटौती एवं 1.11.2004 के पूर्व नियुक्त शिक्षक पंचायत संवर्ग को पेंशन, एवं समूह बीमा का लाभ देते हुए जी.पी.एफ.कटौती व ग्रेज्युटी देने, खुली स्थानांतरण नीति जारी करने व टेट एवम डी.एड.की अनिवार्यता को शिथिल करते हुए सहायक शिक्षक पंचायत व चतुर्थ वर्ग श्रेणी के पदों पर अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान करने की मांग शामिल हैं ।
अनिश्चित कालीन आंदोलन को सफल बनाने के लिए सभी ब्लॉकों मे ब्लॉक संचालको के साथ जिले के पदाधिकारियों की टीम सक्रिय रही उदयपुर  में ब्लॉक संचालक लखन राजवाड़े के साथ करण यादव , प्रभाकर सिंह,सुरित राजवाड़े ।लखनपुर – राकेश पाण्डेय के साथ नाजिम खान,संजय चौबे,करण सिंह जोगी। अम्बिकापुर- अमित सोनी अजय मिश्रा के मार्गदर्शन हेतु अरविंद सिंह ,श्रीमती नीतू सिंह,अमित सिंह,मनोज तिवारी ,संजय अम्बष्ट । लुंड्रा – रणबीर सिंह चौहान के साथ अनिल तिग्गा,उजित मानिकपुरी । बतौली- जवाहर खलखो   राजेश गुप्ता ,लव गुप्ता , प्रशांत चतुर्वेदी । सीतापुर- सुशील मिश्रा के साथ उमेश मिश्रा , रोहिताश शर्मा मैनपाट- रमेश याज्ञिक के साथ काजेश घोष , रामबिहारी गुप्ता, कमलेश सिंह ।