गृहमंत्री पैकरा करा रहे है भागवत कथा… मुख्यमंत्री आयेंगे समापन में…

वाड्रफनगर (बिट्टू सिंह राजपूत) नगर के महामाया मंदीर प्रागंण मे 15 नवम्बर से प्रारंभ श्रीमद्भागवत कथा में नगर सहित सूरजपुर व बलरामपुर जिले से भारी संख्या मे श्रद्धालु शामिल हो रहे है , यह भागवत प्रदेश के गृहमंत्री व क्षेत्रीय विधायक रामसेवक पैकरा द्वारा आयोजित किया जा रहा है , श्रीमद्भागवत कथा के समापन पर प्रदेश के मुखिया डां रमन सिहं भी उपस्थित होगें , यह भागवत 21नवम्बर को समापन हो रहा है , भागवत प्रारंभ के दिन नगर मे गाजे बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गई ,
गृहमंत्री श्री पैकरा ने उपस्थित कथा जन समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे जीवन मे पग पग पर विपत्तिया आति रहती है क्योकि विपत्तियो मे ही तो कृष्ण जी के दर्शन हुआ करते है और श्रीकृष्ण जी के दर्शन होने से जन्म मृत्यु के चक्कर मे फिर नही पढना पडता। ऊचे कुल मे जन्म लेने से ऐश्वर्य विधा और सम्पत्ति के कारण जिसका घमंड बढ जाता है ओ तो प्रभु का नाम भी नही लेता ऐसे लोगो को प्रभु का दर्शन भी नही होता प्रभु का दर्शन तो ऐसे भक्तों को होता है जो निर्धन होते है धन होने पर भी जरा सा भी घमंड नही करते और हमेशा प्रभु भक्ति मे लिन होते है।
कथावाचक डोंगरगढ़ के पंडित ब्यास बिहारी गोस्वामी जी के द्वारा संगितमय भागवत श्रद्धालुओं को दोपहर 2बजे से शाम 5बजे तक सुनाया जा रहा है जहा गृहमंत्री रामसेवक पैकरा पत्नी शशीकला पैकरा के साथ पुरे परिवार भागवत कथा का श्रवण कर रहे है ।