बलरामपुर (कृष्ण मोहन कुमार) जिले में नायब तहसीलदार जयंत सिंह की टीम ने की एक बार फिर बड़ी कार्यवाही, वाड्रफनगर महेवा ग्राम पँचायत के साप्ताहिक बाजार में अवैध रूप से किसानों से धान खरीदते हुए,एक बिचौलिये को पकड़ा है,तथा उक्त बिचौलिए के कब्जे से 95 बोरा धान जप्त कर लिया गया है।
दरसल ग्राम पंचायत महेवा के साप्ताहिक बाजार में अवैध रूप से धान की खरीद फरोख्त किये जाने की सूचना वाड्रफनगर के नायब तहसीलदार जयंत सिंह को मिली थी,और उसी सूचना के आधार पर जयंत सिंह अपनी टीम के साथ साप्ताहिक बाजार में पहुँचे थे,इस दौरान उन्होंने ग्राम बरती निवासी संजय जायसवाल को किसानों से अवैध तरीके से धान खरीदते पाया, तथा उसके कब्जे से 95 बोरा धान जप्त कर लिया है।
बलरामपुर जिले के अंतिम पड़ाव पर बसा वाड्रफनगर विकासखण्ड पड़ोसी राज्यो उत्तर प्रदेश और मध्यप्रदेश को जोड़ता है,और इस लिहाज से अन्य प्रांतों से छत्तीसगढ़ में धान खपाने की जुगत जुगाड़ में बिचौलिए समर्थन मूल्य पर धान खरीदी शुरू होते ही सक्रिय हो जाते है।