अंबिकापुर 63वीं राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता 10 नवम्बर से 15 नवम्बर तक राजनादगांव में आयोजित की गई थी.. 63 वीं राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता राजनादगांव में सरगुजा के प्रतिभावान खिलाड़ियों में कु. साक्षी भगत, कु. प्रज्ञा मिश्रा और दिलीप गुप्ता सब-जूनियर 14 वर्ष आयु वर्ग के बास्केटबॉल छत्तीसगढ़ टीम में शानदार प्रदर्शन करते हुए राज्य के लिए गोल्ड मेडल दिलाकर राज्य को गौरवान्वित किया है.. इन सभी खिलाड़ियों के सफलता के पीछे राष्ट्रीय कोच राजेश प्रताप सिंह के निरन्तर मेहनत का फल है। सरगुजा संभाग के बास्केटबॉल खिलाड़ियों को सरगुजा जिला बास्केटबॉल संघ के तत्वावधान निशुल्क प्रशिक्षण गांधी स्टेडियम ग्राउंड पर सुबह-शाम दिया जाता है। इससे पहले भी सरगुजा जिला बास्केटबॉल संघ के तत्वावधान राष्ट्रीय व अन्तराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी स्कूल व ओपन प्रतियोगिता में प्रत्येक वर्ष देते आ रहा है। एक मात्र बास्केटबॉल खेल जो सरगुजा संभाग शिक्षा विभाग को प्रत्येक वर्ष मेडल मिलता आ रहा है। इसके अलावा राजेश प्रताप सिंह की देखरेख में प्रति वर्ष राष्ट्रीय प्रतियोगिता में सहभागिता रहता है।
राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता राजनादगांव में गोल्ड मेडल जीत कर आने पर संघ अध्यक्ष कृष्ण कुमार अग्रवाल, विनोद अग्रवाल, कृष्णा प्रताप सिंह, मुकेश अग्रवाल, गौरव सिंह, रघुनाथ मुखर्जी, नितिन त्रिपाठी, सतीश कश्यप (लप्पू), आलोक शरण, संघ के सभी वरिष्ठ बास्केटबॉल खिलाड़ी सभी के द्वारा इन सभी खिलाड़ियों का उज्जवल भविष्य कामना करते हुए सभी ने बधाई दिया।
कु. साक्षी भगत व कु. प्रज्ञा मिश्रा विगत दो वर्षो स्कूल गेम्स आफ इंडिया के राष्ट्रीय प्रतियोगिता मेडल जीत ते आ रहे हैं। यह दोनों खिलाड़ियों को पिछले वर्ष अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिये नाम आया था,और इस वर्ष भी अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता आस्ट्रेलिया खेलने जाने के लिए “स्कूल गेम्स आफ इंडिया” फैडरेशन कि ओर से नाम प्रस्तावित है यह दोनों खिलाड़ी सामान्य परिवार के बच्चे हैं, इन बच्चों को अन्तराष्ट्रीय प्रतियोगिता मे शामिल होने के आर्थिक सहयोग की आवश्यकता है, जिसके लिए यह परिवार कई जगह गुहार लगा चुके हैं। इन नन्हें प्रतिभावान खिलाड़ियों को सरगुजा जिला से बड़ी उम्मीद है शायद किसी ना किसी का सहयोग मिल जाये। इस उम्मीद में कि विदेश खेलने के लिए कोई बड़ी आर्थिक मदद मिल जाए। ऐसी उम्मीद इन खिलाडियों ने सरगुजा वासियों से की है…