राईसमिलो में प्रशासन का छापा…3 राईसमिल सील…

राजपुर (पूरन देवांगन) अनुविभाग राजपुर के अंतर्गत राइस मिलो पर अचानक छापा मारने से राइस मिल मालिकों में हड़कंप मच गया।अधिकारियों के देख मिल मालिक मिल को ताला जड़ भागते नजर आए।  धान खरीदी के प्रारम्भ होते ही अवैध रूप से परिवहन व राइस मिलो में अवैध रूप से रखे धान व चावल की हेतु जांच की गई। बलरामपुर कलेक्टर के निर्देशानुसार पांच अलग-अलग टीम बनाकर अनुविभाग राजपुर अंतर्गत समस्त पंजीकृत राइस मिलों का जांच किया गया।जांच के दौरान ग्राम ककना में स्थित शांति राइस मिल में 400  क्विंटल चावल व 1000 बोरी धान अवैध रूप से भंडारण  किया जाना पाये जाने पर तत्काल जप्त कर सँचालक के सुपुर्दगी में देते हुए उक्त राइस मिल को सील बंद की कार्यवाही की गई।उक्त जांच दल द्वारा ग्राम अमडीपारा स्थित साईं राइस मिल एवं ग्राम बरियो चारपारा स्थित हरिओम राइस मील में अधिकारियों के पहुंचते ही संचालक के द्वारा राइस मिल में ताला बंद कर फरार हो जाने के कारण उक्त राइस मिल को भी जांच दल द्वारा ग्राम वासीयो एवं सरपंच की उपस्थिति में सीलबंद की करवाई गई।ग्राम घोरघडी स्थित सर्वमंगला राइस मिल में 671 बोरी चावल एवं 646 बोरी धान का अवैध भंडारण पाया गया जिसे जप्ती की कार्यवाही करते हुए संचलक के सुपुर्द में दिया गया। जांच टीम अनुविभाग राजपुर अंतर्गत संचालित कुल 3 राइस मिल को सीलबंद की कार्यवाही किया गया है।कार्यवाई में राजपुर एसडीएम शिव कुमार बनर्जी,तहसीलदार संजय मिंज,खाद्य अधिकारी सरोज उरेती सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।