बलरामपुर(कृष्ण मोहन कुमार) प्रदेश में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी कल से शुरू हो गई है,और किसान अपना धान बेचने की तैयारी कर रहे है,इसी बीच अवैध तरीके से धान बेचने बिचौलिये भी सक्रिय हो गए है,राज्य के अंतिम पड़ाव पर बसे बलरामपुर जिले के बसन्तपुर थाना क्षेत्र के धनवार बॉर्डर के समीप वाड्रफनगर के नायब तहसीलदार जयंत सिंह की टीम ने धान से लदे पांच ट्रकों को जप्त किया है,और कार्यवाही जारी है।
विश्वस्त सूत्रों के अनुसार माने तो धान से लदे इन पांच ट्रकों को बिचौलिए उत्तर प्रदेश के रास्ते छत्तीसगढ़ ला रहे थे,जानकारों की माने तो बिचौलिए छत्तीसगढ़ में समर्थन मूल्य पर धान खपाने की फिराक में थे,लेकिन कलेक्टर अवनीश कुमार शरण के निर्देश पर जिले में धान खरीदी पर नजर बनाए रखने के लिए,अलग अलग टीमो का गठन किया गया था,और वाड्रफनगर की टीम ने तत्परता दिखाते हुए धान से लदे पांच ट्रकों को अवैध परिवहन करते हुए पकड़ा है,तथा इन ट्रकों को जप्त कर पुलिस के हवाले कर दिया गया है,और समूचे मामले में पुलिसिया कार्यवाही जारी है।