. रायपुर से तीर्थ यात्री हुए रवाना
. कोण्डागांव जिले के 356, उत्तर बस्तर (कांकेर ) जिले के 418 और नारायणपुर जिले के 57 यात्री शामिल
. मंत्री रमशीला साहू ने हरी झंडी दिखा कर तीर्थ यात्रियो की ट्रेन को किया रवाना..
. मंत्री ने महिला तीर्थ यात्रियो के साथ ट्रेन रवानगी के पहले वक्त भी बिताया….
रायपुर
मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के नेतृत्व में राज्य शासन द्वारा संचालित मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना ने आज एक वर्ष पूर्ण कर दूसरे वर्ष में प्रवेश किया। योजना की प्रथम वर्षगांठ के मौके पर समाज कल्याण मंत्री श्रीमती रमशिला साहू ने आज राजधानी रायपुर के रेल्वे स्टेशन से कोण्डागांव, नारायणपुर और उत्तर बस्तर (कांकेर ) जिले के आठ सौ से अधिक तीर्थ यात्रियों को हरिद्वार और ऋषिकेश की यात्रा के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इनमें कोण्डागांव जिले के 356, उत्तर बस्तर (कांकेर ) जिले के 418 और नारायणपुर जिले के 57 यात्री शामिल हैं।
उल्लेखनीय है कि योजना का शुभारंभ डा. रमन सिंह ने पिछले वर्ष आज ही के दिन रायपुर में अपने निवास पर समारोह पूर्वक किया था। योजना के तहत अब तक प्रदेश के 63 हजार से ज्यादा बुजुर्गों ने राज्य शासन के सहयोग से देश के विभिन्न तीर्थ स्थानों की निःशुल्क यात्रा कर ली है। इस मौके पर श्रीमती साहू ने पूजा-अर्चना कर यात्रियों के लिए सुखद तीर्थ यात्रा की कामना की । उन्होंने ट्रेन की बोगियों में जाकर यात्रियों से मुलाकात की और उन्हें तीर्थ यात्रा के लिए शुभकामनाएं एवं बधाई दी। श्रीमती साहू ने यात्रियों के स्वास्थ्य, सुरक्षा और भोजन व्यवस्था आदि की विस्तृत जानकारी ली। कार्यक्रम में अपर संचालक समाज कल्याण श्री एम.एल पाण्डेय, संयुक्त संचालक श्री प्रमोद सिंह और रेल्वे के सं
बंधित अधिकारी मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि राज्य के वरिष्ठ नागरिकों को उनके जीवनकाल में एक बार प्रदेश के बाहर स्थित विभिन्न तीर्थ स्थानों की यात्रा के लिए शासकीय सहयोग प्रदान करने के उद्देश्य से राज्य में समाज कल्याण विभाग द्वारा छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना संचालित की जा रही है।