प्रदेश भर के किसानों ने समितियों में बेचा 7281 करोड़ रूपए का 55 लाख टन से ज्यादा धान

पिछले साल के मुकाबले अब तक 5.80 लाख टन ज्यादा आवक

 

    रायपुर, 15 जनवरी 2014

समर्थन मूल्य नीति के तहत छत्तीसगढ़ की प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों के एक हजार 971 उर्पाजन केन्द्रों में किसानों ने अब तक सात हजार 281 करोड़ 11 लाख रूपए का 55 लाख टन से  ज्यादा धान बेच लिया है। राज्य की एक हजार 333 सहकारी समितियों के इन उपार्जन केन्द्रों में धान खरीदी का विशेष अभियान 21 अक्टूबर 2013 से शुरू हुआ है। लगभग साढ़े तीन महीने का यह अभियान 15 फरवरी तक चलेगा। उपार्जन केन्द्रों में धान की आवक लगातार बढ़ रही है। इस वर्ष कल 14 जनवरी तक उपार्जन केन्द्रों में 55 लाख 04290 टन धान की आवक हुई, जो पिछले साल की इसी अवधि के मुकाबले लगभग पांच लाख 80 हजार मीटरिक टन ज्यादा है। राज्य के सभी 27 जिलों में अब तक दर्ज की गई 55 लाख टन से ज्यादा धान की आवक में 20 लाख 14 हजार 72 मीटरिक टन ग्रेड-ए और 34 लाख 90 हजार 218 मीटरिक टन कामन (मोटा) धान शामिल हैं। सबसे अधिक पांच लाख 64 हजार 817 मीटरिक टन धान की आवक महासमुंद जिले में दर्ज की गयी है।
राजधानी रायपुर स्थित छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी विपणन संघ (मार्कफेड) मुख्यालय के अधिकारियों ने आज यहां बताया कि बस्तर (जगदलपुर) जिले में 48 हजार 829 मीटरिक टन, बीजापुर जिले में 12 हजार 329 मीटरिक टन, दक्षिण बस्तर (दंतेवाड़ा) जिले में तीन हजार 465 मीटरिक टन, उत्तर बस्तर (कांकेर) जिले में एक लाख 60 हजार 402 मीटरिक टन, कोण्डागांव जिले में 26 हजार 18 मीटरिक टन, नारायणपुर जिले में तीन हजार 794 मीटरिक टन, सुकमा जिले में आठ हजार 619 मीटरिक टन, बिलासपुर जिले में दो लाख 53 हजार 122 मीटरिक टन, जांजगीर-चाम्पा जिले में चार लाख 71 हजार 254 मीटरिक टन, कोरबा जिले में 42 हजार 560 मीटरिक टन, मुंगेली जिले में एक लाख 51 हजार 40 मीटरिक टन, रायगढ़ जिले में तीन लाख 34 हजार 134 मीटरिक टन, बालोद जिले में चार लाख तीन हजार 250 मीटरिक टन, बेमेतरा जिले में दो लाख 91 हजार 702 मीटरिक टन, दुर्ग जिले में तीन लाख पांच हजार 992 मीटरिक टन, कबीरधाम (कवर्धा) जिले में एक लाख 60 हजार 401 मीटरिक टन, राजनांदगांव जिले में तीन लाख 79 हजार 947 मीटरिक टन, बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में चार लाख 56 हजार 224 मीटरिक टन, धमतरी जिले में चार लाख 33 हजार 873 मीटरिक टन, गरियाबंद जिले में दो लाख 23 हजार 427 मीटरिक टन, रायपुर जिले में चार लाख 85 हजार 659 मीटरिक टन, बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में 50 हजार 835 मीटरिक टन, जशपुर जिले में 39 हजार 56 मीटरिक टन, कोरिया जिले में 42 हजार 200 मीटरिक टन, सरगुजा (अम्बिकापुर) जिले में 70 हजार 651 मीटरिक टन और सूरजपुर जिले में 80 हजार 670 मीटरिक टन धान की आवक अब तक दर्ज की जा चुकी है।