बतौली (निलय त्रिपाठी) छग पं/ननि शिक्षक मोर्चा के प्रांतीय निकाय के आव्हान पर 30 अक्टूबर को छग के पूरे 146 ब्लॉकों मे शिक्षाकर्मी शासन की वादा खिलाफी एवं अपनी मांगो और समस्याओं को लेकर ब्लॉक स्तर पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर शासन के नाम पर सौपेंगे ज्ञापन। इसी तारतम्य मे आज दिनाक 27/10/17 को ब्लॉक इकाई बतौली की आवश्यक बैठक स्थानीय अघोर आश्रम बतौली मे आयोजित किया गया। बैठक मे मुख्य रूप से 30 अक्टूबर को ब्लाक मुख्यालय में महाधरना प्रदर्शन व रैली हेतु चर्चा किया गया । मोर्चा के ब्लॉक संचालक जवाहर खलखो ने आगामी 30 अक्टूबर को एक बार फिर शासन के वादाखिलाफी के खिलाफ एवं अपने अधिकार, हक व सम्मान की प्राप्ति के लिए विकास खंड के समस्त पंचायत शिक्षकों से अपील किया है की वे सभी ब्लॉक मुख्यालय में उपस्थित होकर अपनी आवाज बुलंद करें । बैठक में मौजूद संघ के जिला उपाध्यक्ष राजेश गुप्ता ने बताया की सहायक शिक्षक पंचायत, शिक्षक पंचायत व व्याख्याता पंचायत अर्थात तीनों शिक्षक पंचायत संवर्गो के हित मे 9 सूत्रीय मांग को लेकर संघर्ष का आगाज प्रदेश के 146 विकास खंड मुख्यालयो में होगा । संघ के जिला उपाध्यक्ष ने समस्त साथीयों से 30 अक्टूबर को एक दिवसीय चेतावनी हड़ताल को सफल बनाने एक दिन का आकस्मिक अवकाश लेकर 100% स्कूल का बहिस्कार कर धरना /प्रदर्शन / रैली में शामिल होने की अपील की। बैठक मे मुख्य रूप से राजेश गुप्ता, जवाहर खलखो, विजय बहादुर यादव, तेज बखला, प्रशांत चतुर्वेदी, देवेन्द्र गुप्ता, रजनिश मिश्रा, योगेन्द्र गुप्ता, अनिरुद्र सिंह, विनोद दास, ओमप्रताप, जीवन बेक, महेश सोनवानी, रूपम किंडो, कल्याण सिंह पैंकरा, बनमाली पटेल आदि पंचायत शिक्षक उपस्थित थे ।