अम्बिकापुर कलेक्टर किरण कौषल ने आज यहां शासकीय बहुउद्देषीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अम्बिकापुर में राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक में राजस्व संबंधी वभिन्न कार्यो की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने डिजिटल हस्ताक्षर से सत्यापित अभिलेखों के डिजिटलीकरण तथा उसके ऑनलाईन प्रविष्टि में लापरवाही बरतने तथा कार्यो के प्रति उदासीन रवैया अपनाने के कारण सीतापुर तहसील अंतर्गत पदस्थ पटवारी अभिन्न केरकेट्टा, बड़ा दमाली में पदस्थ पटवारी विकास सिन्हा एवं उदयपुर तहसील अंतर्गत सानी बर्रा में पदस्थ पटवारी नवनीत सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने तथा अम्बिकापुर तहसील अंतर्गत पदस्थ पटवारी रविन्द्र कुमार पाठक तथा अंजू ब्यास के वेतन वृद्धि रोकरने के निर्देष दिए वहीं कर्तव्यों में निष्क्रियता प्रदर्षित करने पर नायब तहसीलदार बतौली रवि भोजवानी को कारण बताओं नोटिस जारी करने निर्देषित किया। उन्होंने श्री भोजवानी को स्पष्ट निर्देषित किया कि राजस्व विभाग का कार्य आम जनता से जुड़ी हुई होती हैं इनक कार्यो के निष्पादन में तत्परता एवं गतिषीलता लाएं।
कलेक्टर किरण कौषल ने जिले में डिजिटल हस्ताक्षर से सत्यापित अभिलेखों के पटवारी हल्कावार तथा तहसीलवार समीक्षा करते हुए कहा कि यह शासन की महत्वाकांक्षी योजना है इसे सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए पटवारी ऑनलाईन एन्ट्री करना सुनिष्चित करें। उन्होंने पटवारियों को स्पष्ट निर्देष दिया कि अगले तीन दिनों में डिजिटल हस्ताक्षर से सत्यापित अभिलेखों का ऑनलाईन एन्ट्री में 70 से 80 प्रतिषत की प्रगति अवष्य दिखनी चाहिए। इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही अथवा उदासीनता क्षम्य नहीं होगी। उन्होंने तहसील कार्यालयों में कम्प्यूटर सिस्टम की कमी बताए जाने पर तहसीलदारों को सभी तहसील मुख्यालयों में डॉटा सेंटर स्थापित करने के निर्देष दिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक डॉटा सेंटर में 8 से 10 कम्प्यूटर सिस्टम, यूपीएस, हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्टिविटी तथा जनरेटर की सुविधा उपलब्ध कराएं।