अम्बिकापुर छत्तीसगढ मे विधानसभा की सुगबुगाहट लगभग शुरु हो चुकी है,, चुनावी गलियारो मे खुलकर ना सही, पर लोग इस बात की चर्चा करने लगे है कि किस विधानसभा से किसको टिकट मिलेगी या मिल सकती है,,, ऐसे मे प्रदेश की कई ऐसी सीट है जिस पर अभी से सबकी निगाहे टिकी है,, वैसे तो प्रदेश की ज्यादातर हाई प्रोफाईल सीटो पर दिग्गज उम्मीदारो की दावेदारी तय मानी जा रही है , लेकिन इन सब के बीच सरगुजा संभाग मुख्यालय अम्बिकापुर की विधानसभा सीट मे प्रत्याशी चयन को लेकर कयासो का बाजार काफी गर्म है,,, क्योकि यहां से मौजूदा विधायक टी.एस.सिंहदेव है, जो लगातार क्षेत्र मे भाजपा के दिग्गज नेता अनुराग सिंह को हरा कर विधायक भी बन चुके है और आज की तारीख मे वो छत्तीसगढ की विधानसभा मे नेता प्रतिपक्ष भी है,, ऐसे मे यहां से भाजपा का उम्मीदवार कौन होगा इसको लेकर सियासी पारा अभी से चढने लगा है,, हांलाकि कांग्रेस का राहुल फार्मुला और भाजपा के साह फार्मुला के कारण पुराने चेहरे अपना विकल्प तैयार करते जरुर नजर आ रहे है। ऐसे मे अटकले महज अटकले ही साबित हो सकती है,,,
कौन हो सकता है भाजपा का उम्मीदवार
भाजपा की ओर से चुनाव लडने के लिए वैसे तो कई लोग अपनी दावेदारी कर रहे है,, जिनमे कुछ नाम संगठन के लिए अभी भी वजनी है लेकिन कुछ तो अपनी दौलत के दम पर चुनाव की उम्मीद पाल कर बैठे है,, इनमे जो नाम संगठन के लिए वजनी है वो परिस्थियो के हिसाब से जिताऊ साबित हो, ऐसा माहौल के हिसाब से कह पाना मुश्किल है,,,, लिहाजा जानकार सूत्रो के मुताबिक भाजपा इस बार अम्बिकापुर से किसी महिला को अम्बिकापुर विधासभा का टिकट देने की तैयारी मे है,,, जिसमे सबसे ऊपर छत्तीसगढ राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष हर्षिता पाण्डेय का नाम है,, वैसे तो हर्षिता पाण्डेय बिलासपुर की रहने वाली और उनका ससुराल अम्बिकापुर के चोपडापारा मे है,, मतलब भाजपा इस बार अम्बिकापुर की बहु को अम्बिकापुर विधानसभा के जिताऊ उम्मीदवार के तौर पर देख रही है,,, वैसे हर्षिता अध्यक्ष रहने के पहले महिला आयोग की सदस्य भी रह चुकी है,, और उनका जुडाव यहां के लोगो से भी रहा है,, हालाकि इनके अलावा भटगांव की पूर्व विधायक रजनी रविशंकर त्रिपाठी के नाम की भी चर्चा है, लेकिन भटगांव क्षेत्र मे उनकी लगातार सक्रियता और लोगो से जुडाव के कारण वो शायद भटगांव से अपनी दावेदारी करने के मूड मे है,,,
कांग्रेस मे कोई ना कोई सिंहदेव ही हो उम्मीदावर
परिस्थियो और पिछले जीत के आकडो को देखकर कांग्रेस से मौजूदा विधायक एंव विधानसभा नेता प्रतिपक्ष टी.एस.सिंहदेव की उम्मीदवारी लगभग तय है , इसमे कोई संदेह नही है,,, लेकिन ये कयास लगाए जा रहे है कि अगर राहुल फार्मुला के तहत कांग्रेस ने टिकट बंटवारा किया तो फिर कांग्रेस भी किसी युवा को चुनाव मैदान मे उतार सकती है,, हांलाकि राहुल फार्मुले की बात खुद नेता प्रतिपक्ष ने कुछ महीने पहले एक प्रेस कांफ्रेस मे उस वक्त कही थी , जब पत्रकारो ने उनसे शहर के ब्राह्मण नेता के चुनाव लडने की इच्छा जाहिर करने का सवाल किया था ,, दरअसल उन दिनो एक अखबार मे ये छपा था कि ब्राह्मण नेता विधानसभा की दावेदारी कर रहे है,, तो सिंहदेव ने कहा था कि बिलकुल कोई भी दावेदारी कर सकता है वैसे भी राहुल जी ने कहा कि कोई भी कांग्रेस अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष चुनाव नही लडेंगे,, हांलाकि कांग्रेस की ओर से दूसरे सिंहदेव और खुद टी.एस.सिंहदेव के भतीजे आदितेश्वर शरण सिंहदेव भी राजनीति मे लगभग इंट्री कर चुके है,, जिसको देखते हुए अगर श्री सिंहदेव रिटार्यड होते है तो लोग ये मान रहे है और चर्चा भी है कि आदितेश्वर शरणसिंहदेव अम्बिकापुर विधानसभा के उम्मीदावर के रुप मे एक मजबूत विकल्प साबित हो सकते है,,