अम्बिकापुर मैनपाट पुलिस व क्राइम ब्रांच अम्बिकापुर की टीम ने पकड़ा है। गांजे की खेती जैसा अपराध करने वाले दोनों यही के ग्रामीण हैं.. मैनपाट के ग्राम सुपलगा के गगझर निवाशी विश्वनाथ कुजूर पिता घुरसाय 40 वर्ष व ग्राम हसुआडीह करमहा निवाशी कुँवर साय पिता विश्वास 35 वर्ष ने अपने घर के पास स्थित बाड़ी मे 1 डिसमिल व 5 डिसमिल भूमि पर गांजे की खेती की गई थी ।
मुखबिर की सूचना पर सरगुजा एस पी आर एस नायक के निर्देशन पर सीतापुर एसडीओ ऐश्वर्य चन्द्राकर की अगुवाई में अम्बिकापुर क्राइम ब्रांच व मैनपाट पुलिस ने आरोपी ग्रामीणों को धर दबोचा। आरोपी विश्वनाथ कुजूर से 5 से 6 फिट के 465 गांजा के पौधे व कुँवर साय से 2 क्विंटल गांजा का पौधा जब्त कर एनडीपीसी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई । मैनपाट क्षेत्र मे लम्बे समय से गांजे की खरीद फरोख्त के मामले सामने आते रहे है.. पहली बार बड़ी कार्यवाही से क्षेत्र मे हड़कम्प मचा हुआ है। मैनपाट के उपनिरिक्षक श्यामलाल गढेवाल, प्रधान आरक्षक रामबचन, आरक्षक देवदत्त सिंह, क्राइम ब्रांच प्रभारी भूपेश सिंह, उपेंद्र सिंह सक्रिय रहे।