नौ दिवसीय रामलीला में देखने को मिली भगवान् राम की जीवनी

0
169
Spread the love

अंबिकापुर कुंवर के महीने में नवरात्रि के पहले दिन 22 सितम्बर से स्थानीय पुलिस ग्राउंड में रामलीला का आयोजन किया गया.. यह आयोजन 22 सितम्बर से शुरू होकर 30 सितम्बर को रावण दहन के साथ संपन्न हुआ.. इस नौ दिवसीय रामलीला के आयोजन में राम जन्म, मुनि आगमन, ताड़का वध, सुबाहुरिच वध, फुलवारी धनुष, यज्ञ सीता विवाह, राम वन गमन, सूर्पनखा नाक छेदन, सीताहरण,राम सुग्रीव मित्रता एवं बाली वध, लंका दहन, लक्षमण शक्ति, कुम्भकरण वध, राम रावण युद्ध व राम राज्याभिषेक के साथ ही रामलीला का समापन हुआ.. हर वर्ष इस मैदान में रामलीला का परम्परागत आयोजन किया जाता है… और रामचरित मानस को पढ़े बिना ही लोगो को रामायण और भगवान् राम की जीवनी देखने और सीखने का अवसर मिलता है…

About The Author