अवैध शराब बिक्री के कई ठिकानों पर पुलिस की दबिश ….

जशपुर( तरुण प्रकाश शर्मा )जिले की पुलिस ने अवैध शराब बिक्री के मामले में सोमवार को कई ठिकानों पर दबिश दी। एसपी प्रशांत सिंह ठाकुर के विशेष निर्देश पर कार्रवाई करते हुए विभिन्न थाना व चौकियों की पुलिस ने अवैध शराब बिक्री के मामले में 16 प्रकरण दर्ज किए हैं। बगीचा पुलिस ने अटल आवास में दबिश देकर अवैध शराब बिक्री का फंडाफोड़ किया है। इसी तरह तपकरा पुलिस ने भी भारी मात्रा में शराब जब्त किया है।
पुलिस कप्तान के निर्देश पर जिले के विभिन्न थाना व चौकियों की पुलिस ने सोमवार को अवैध शराब बिक्री पकड़ने के लिए अभियान छेड़ा था। जिसमें अच्छी खासी सफलता पुलिस को मिली। सोमवार को जिला पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई पर गौर करें तो सन्ना पुलिस ने एक ग्रामीण की मकान में दबिश देकर अवैध शराब जब्त किया है। इसी तरह आरा की पुलिस ने भी एक प्रकरण बनाया। तपकरा की पुलिस ने सिंगीबहार गांव में एक ग्रामीण के घर दबिश देकर 16 लीटर महुआ शराब जब्त किया है। ग्रामीण अपने घर से शराब की अवैध बिक्री करता हुआ पकड़ा गया। लोदाम पुलिस ने भी कार्रवाई करते हुए 1 प्रकरण दर्ज किया है। नारायणपुर पुलिस ने इस मामले में अच्छी खासी सफलता हालिस की। अपने इलाके में विभिन्न संदेहास्पद स्थानों पर दबिश देकर यहां की पुलिस ने अवैध शराब बिक्री के तीन प्रकरण दर्ज किए। बगीचा पुलिस ने ऐसे स्थान से शराब जब्त किया है जहां की कल्पना नहीं की जा सकती। गरीबों को आवास सुविधा का लाभ दिलाने के लिए अटल आवास योजना के तहत गरीबों को पक्के मकान की सौगात दी गई है। पर सरकार के इस उपहार रूपी आवास में रहकर यहां एक व्यक्ति अवैध शराब बिक्री का उद्योग चला रहा था। पुलिस ने यहां दबिश दी और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। बगीचा पुलिस ने दो प्रकरण दर्ज किए हैं। इसी तरह जशपुर और फरसाबहार पुलिस ने भी एक-एक प्रकरण बनाकर अवैध शराब जब्त किए हैं। पुलिस की यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। पुलिस की मंशा है जिले में अवैध शराब बिक्री के कारोबार पर पूर्णत: अंकुश लगाने की है। हाल ही में सम्पन्न हुए क्राईम मिटिंग मेंं एसपी प्रशांत सिंह ठाकुर ने इस संबंध में समस्त थाना व चौकियों के प्रभारियों को दिशा-निर्देश दिए थे।

Random Image