ग्रामीणों ने एसएलआरएम निर्माण के विरोध स्वरूप रोपे थे पौधे
जशपुर (नवीन शर्मा) बगीचा नगर पंचायत अध्यक्ष ने वृक्षारोपण मामले में बताया है की नगर पंचायत बगीचा द्वारा एस.एल.आर.एम. सेंटर के निर्माण के लिए उप अभियंता एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी की उपस्थिति में उक्त कार्य का ले-आऊट किया गया था। इस दौरान तहसीलदार एम0पी0 यादव समेत वार्डवासी मौके पर उपस्थित थे। आवेदिक भूमि का स्थल चिन्हांकन एवं ले-आऊट किये जाने तक कोई विरोध नही किया गया तथा मौके पर उपस्थित वार्ड वासियेां ने सहमति भी प्रदान की। चिन्हांकित स्थल के सामने मात्र एक घर की दिवाल स्थित है उसके अतिरिक्त 80-90 मीटर के दायरे में किसी भी व्यक्ति का आवासीय मकान स्थित नही है। किन्तु कार्य के ले-आऊट किए जाने के बाद वार्ड वासियों ने उक्त स्थल में निर्माण कार्य का विरोध करते हुए वृक्षारोपण कर दिया लेकिन वृक्षा रोपण पश्चात् पौधों की सुरक्षा हेतु उनके द्वारा कोई इंतजामात नही किए गए।
मौके पर शहीद के नाम पर तख्ती नही लगाई गई है। नगर पंचायत द्वारा उक्त पौंधों की सुरक्षा हेतु ट्री गार्ड लगाई गई है। नगर पंचायत द्वारा उक्त पौधों को सुरक्षित व संवर्धित किया जा रहा है। रोपित पौधों को किसी प्रकार का कोई नुकसान नही पहॅुंचाया गया है। पिछले गुरूवार को निर्माण कार्य शुरू किए जाने पर वार्डवासियों द्वारा हल्का विरोध किया गया जिसे मौके पर उपस्थित एस0डी0एम0 कुलदीप शर्मा द्वारा ग्रामीणों को समझाईश दी गई कि उक्त निर्माण से वार्डवासियों को कोई परेशानी नही होगी। जिसमें उस समय वहां की पार्षद ने भी अपनी सहमति दी । डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन के बाद केवल सूखे कचरे ही उक्त सेंटर में लाए जाऐंगे, जहां उनकी छटनी कर उपयोगी कचरे को विक्रय कर दिया जाएगा।
वहीं गीले कचरे को रौनी रोड स्थित 5.50 एकड़ के शासकीय प्लाॅट में डम्प किया जाएगा। इसके बाद एस.एल.आर.एम. सेंटर में किसी प्रकार की कोई गंदगी नही होगी। उक्त सेंटर में लगभग 42 महिलाओं को रोजगार भी प्राप्त होगा। उक्त समझाईश के बाद वार्डवासियों ने सहमति जताई है। जिसके बाद निर्माण कार्य प्रारंभ कराया गया है। उक्त एस.एल.आर.एम. सेंटर का निर्माण प्रदेश के समस्त निकायों में किया जा रहा है। जहां किसी प्रकार की कोई परेशानी नही है। शासन की जन कल्याणकारी महत्वकांक्षी योजनाओं में महिला सशक्तिकरण व स्वच्छता अभियान की दिशा में यह महत्वपूर्ण योजना क्रियान्वित की जा रही है। इसके लिए समस्त नगरीय वार्डवासी, जनप्रतिनिधि व नागरिकों से सहयोग करने का निवेदन किया गया है। जिससे शासकीय योजनाओं का लाभ सभी को मिल सके।
लेकिन एस.एल.आर.एम. सेंटर की स्थापना को लेकर पुनः किसी न किसी प्रकार से विरोध किया जा रहा है जिसका कोई औचित्य नही है और झूठी अफवाहों के माध्यम से लोगों को भड़काने की कोशिश की जा रही है। स्वयं नगर पंचायत अध्यक्ष बगीचा ललिता कोरवा द्वारा कहा गया है कि ‘‘ स्थानीय लोगों को गुमराह कर उन्हें भड़काया जा रहा है। दरअसल उक्त जमीन पर एस.आर.एल.एम. सेंटर बनाया जा रहा है जहां नगर के कचरों की छंटाई की जाएगी। इसके लिए महिला समूह के लोगों को प्रशिक्षण भी दिये गये हैं। उन्होंने बताया कि जिस जमीन को लेकर विवाद हो रहा है। उस जमीन का चयन प्रशासन ने किया है। जिस पर ले आउट के बाद कुछ दिन पहले जबरिया पौधरोपण कर दिया गया था जिसे प्रशासन द्वारा ट्री-गार्ड लगाकर संरक्षित किया गया है।
पुष्पा खलखो मुख्य नगरपालिका अधिकारी बगीचा
सीएमओ ने बताया कि साशन की जनकल्याणकारी योजनाओं में से यह एक है जिसमे स्वच्छता पहली प्राथमिकता है।उक्त निर्माण से किसी प्रकार की गंदगी नही होगी।
कुलदीप शर्मा,एसडीएम बगीचा
वार्डवासियों को मेरे द्वारा विस्तृत रूप से समझाया गया है, महिला सशक्तिकरण और स्वछता की दिशा में सभी को उक्त कार्य के लिए सहयोग प्रदान करना चाहिए।