फरसाबहार (मुकेश सिंगीबहार) विकासखण्ड फरसाबहार के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में बिजली जाते ही अंधेरा छा जाता है। यहाॅ पर देखते के लिए जरनेटर है, सोलर लाइट है किन्तु सभी खराब है। अति आवश्यक वाले सेवा केन्द्र में एमरजेन्सी लाइट की व्यवस्था के तहत जरनेटर और सोलर लाइट लगाई गई है जो कई महिनो से खराब पडी है। जिसकी सुध लेने वाला कोई नही है। स्थानीय अधिकारी अपने उच्च अधिकारियों को सूचना दे चुके है। फरसाबहार क्षेत्र नागलोक के नाम से प्रसिद्व है। रात-विरात अगर कोई दुर्घटना का केस, सांप काटने का या फिर डिलेवरी का केस आता है और उस समय बिजली गुंल हो जाती है तो डयूटी के डाक्टर एंव नर्स टार्च व मोबाइल की रोशनी मे ंमरीज का ईलाज करते है। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के वायरिंग में अस्त व्यस्त है जिसे नये सिरे से ठीक करने के आवश्यकता है।
डाॅ0 सुषमा कुजूर बी एम ओ फरसाबहार
इस सम्बन्ध में जब हमने अस्पताल की बीएमओ से बात की तो उन्होंने कहा की मैकेनिक को जरनेटर खराब होने की सूचना दी गई है। आयेगा तो ठीक करेगा। सोलर लाइट खराब की भी सूचना संबंधित व्यक्ति को दी गई है। आ कर ठीक करेगे।‘‘