Parasnath Singh
Published: January 12, 2014 | Updated: August 30, 2025 1 min read
ग्वालियर : शनिवार, जनवरी 11, 2014, 19:05 IST
ग्वालियर व्यापार मेला रविवार 12 जनवरी से प्रारंभ होगा। सांसद एवं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री नरेन्द्र सिंह तोमर मेला का परिसर में स्थित मध्यप्रदेश एक्सपोर्ट के सिलिटेशन सेंटर में उद्घाघाटन करेंगे। राज्यसभा सदस्य श्री कप्तान सिंह सोलंकी कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती माया सिंह, सांसद श्री प्रभात झा और श्री अशोक अर्गल सहित विधायक और अन्य जनप्रतिनिधि कार्यक्रम में शामिल होंगे। मेला में राज्य शासन के अनेक विभागों में स्टाल भी लगाए जाएंगे।
व्यापार मेला में विभिन्न विभाग की प्रदर्शनी 15 जनवरी तक लग जायेगी।
इस वर्ष मेला प्रबंधन द्वारा प्रदर्शनी लगाने के लिये नि:शुल्क जमीन दी जा रही है। केवल शेड व बिजली इत्यादि पर होने वाला न्यूनतम खर्चा ही संबंधित विभाग को देना होगा।