अब दुश्मन की जमीन पर एक साथ 36 मिसाईल दाग सकता है भारत…… रुस देगा एस-400 डिफेंस सिस्टम

नई दिल्ली भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने रूस के दौरे के दौरान गुरुवार को राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की ।   इस दौरान दोनो देशो के बीच कई महत्वपूर्ण समझौते हुए । जिसमे – एस-400 डिफेंस सिस्टम को लेकर हुआ समझौता सबसे अहम रहा क्योकी इस पर  डील भी तय हो चुकी है,  और जल्द ही ये भारत को मिल सकता है । आप को बताना महत्वपूर्ण होगा कि एस-400 डिफेंस सिस्टम  एक साथ 36 मिसाइलों को मार गिराने में सक्षम है ।  और भविष्य मे पडोसी देश पाकिस्तान और चीन से हमले की स्थिति के बीच इन मिसाईलो के झुंड का भारत बेहतर तरीके से उपयोग कर सकता है।   गौरतलब है कि इस डिफेंस सिस्टम को लेकर भारत और रूस के बीच कई महीनो से बातचीत जारी थी और रूस की स्वीकृति के बाद यह डील तय हो गई है ।

पिछले साल गोवा में हुए ब्रिक्स समिट के दौरान ही 32 हजार करोड़ से ज्यादा की डिफेंस डील हुई थी. जिसके तहत भारत रूस से पांच ‘S-400 एंटी मिसाइल डिफेंस सिस्टम’ और 200 ‘कामोव केए-226 टी’ हेलिकॉप्टर खरीदेगा । 40 हेलिकॉप्टर रूस से आएंगे और बाकी देश में ही बनेंगे । मोदी के दौरे के बीच रूस के उपप्रधानमंत्री दिमित्री रोगोजिन ने ऐलान किया है कि भारत को विमान भेदी मिसाइल प्रणाली एस-400 की आपूर्ति को लेकर प्रीकान्ट्रैक्ट तैयारियां जारी हैं. हालांकि, उन्होंने कहा कि यह कहना मुश्किल है कि इसमें और कितना वक्त लगेगा. फिलहाल सरकारों के बीच एक समझौता है और अब हम शर्तों पर सामान्य रूप से चर्चा कर रहे हैं ।