शासकीय कर्मचारी अब सोशल साईट में कुछ भी करने से पहले पढ़ ले शासन का ये आदेश..!

0
560
Spread the love

रायपुर 

छत्तीसगढ़ सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी एक नोटीफिकेसन में प्रदेश के सभी शासकीय विभागो तथा उनके अंतर्गत संचालित सार्वजनिक उपक्रमों,मंडलों / निगमों / संस्थाओं के कर्मचारियो और अधिकारियों को सोशल मीडिया में कुछ भी पोस्ट करने के लिए सावधानी बरतने के लिए नियमावली बना दी गई है या यूं कहे की शासकीय कर्मचारियों को जिस तरह भाषण की अभिव्यक्ति की स्वतन्त्रता नहीं होती है उसी तरह अब वो सोशल साइट्स पर भी किसी पोस्ट को लगाने या शेयर करने से पहले नियमो को ठीक से पढ़ ले अन्यथा उन पर कार्यवाही की गाज गिर सकती है।

पढ़िए क्या निर्देश है शासन के –

1

2 3 4 5 6

About The Author