कामेडी किंग राजू श्रीवास्तव ने मैनपाट के बाजार में बेची चड्ढियां- पर कैसे..?

अम्बिकापुर 

मैनपाट से देश दीपक “सचिन”

मैनपाट महोत्सव के पहले दिन पहुचे सुप्रसिद्ध हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव ने दर्शको को हंसा हंसा कर लोट पोट कर दिया इस दौरान राजू श्रीवास्ताव के द्वारा गाये गए एक गीत की चर्चा तेज रही जिसमे राजू ने गया की ” क्या करते थे सजना तुम हमसे दूर रहके..मैनपाट की मार्केट में चड्डीयां बेचा करते थे.. नीचे वीडियो में सुने राजू श्रीवास्तव की कोमेडी और गीत

मीडिया से कुछ इस तरह मिले राजू 

मीडिया से मुखातिब हुए राजू श्रीवास्तव ने अपने ही अंदाज में बताया की मै अम्बिकापुर दूसरी बार आया हूँ यहाँ के लोग बड़े प्यारे है बड़े ही प्यार से स्वागत करते है तालियों का भरपूर समर्थन मिलता है, यहाँ से जाने के बाद मुझे एक ऊर्जा मिलाती है, एक बार मुझसे सीएम् साहब ने कहा की जो यहाँ की जनता की तालिया पा गया फिर उसे फेमश होने से कोई नहीं रोक सकता इसलिए मुझे जब भी यहाँ आने का मौक़ा मिलता है मै सारे काम धाम छोड़ कर यहाँ आ जाता हूँ, राजू ने कहा की लोगो से ही मुझे प्रेरणा मिलती है और उन्ही की छोटी छोटी चीजो को इकठ्ठा कर के मै लोगो को हसाता हूँ, मेरे कैरेक्टर गजोधर, संकटा ये सब मै खुद जीता हूँ,किसी बड़े घर से तो हूँ नहीं और मेरे दोस्त भी ऐसे ही है, राजू ने बताया की एक बार मेरे एक प्रशंसक ने पूछा की राजू जी दो साल पहले आपका जूता चोरी हुआ था याद है..मैंने कहा हाँ तो उसने बताया की मेरा जूता उसी ने चुराया था उसने कहा की मै आपका बहोत बड़ा फैन हूँ और आपकी कोई चीज निसानी के तौर पर रखना चाहता था इसलिए जूता चुराया, इस पर राजू ने कहा की भाई जूता बड़ा महँगा था रुमाल मांग लेता, गुदगुदी के बादशाह राजू श्रीवास्तव ने इस तरह के कई सवालों के जवाबा मीडिया को अपने ही अंदाज में दिए और वाहां पर भी माहौल बनाये रखा

इस वीडियो में सुने राजू श्रीवास्तव ने कैसे बेची चड्ढियां

https://youtu.be/QnI0q9SZW9w