सूरजपुर
पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज हिमांषु गुप्ता के मार्गदर्षन में जिले में अवैध कारोबारियों, नषेड़ियों के विरूद् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सूरजपुर आर.पी.साय के द्वारा चलाये गये अभियान के तहत् दिनांक 31/01/17 को स्पेषल पुलिस टीम को मुखबीर से सूचना मिला कि मानपुर सूरजपुर निवासी नौषाद पिता स्व. मनौवर हुसैन उम्र 43 वर्ष के द्वारा अपने साथियों के साथ भारी मात्रा में नषीली इंजेक्षन अपने कब्जे में रखकर स्वयं के उपयोग एवं बिक्री करने हेतु ग्राम नेवरा की ओर मोटर सायकल से घुम रहा है। सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आर.पी.साय को अवगत कराया गया जिनके मार्गदर्षन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एस.आर.भगत व सीएसपी डी.के.सिंह के निर्देषन में स्पेषल पुलिस टीम व थाना सूरजपुर के स्टाफ के साथ ग्राम नेवरा के पास पहुंचने पर दो मोटर सायकल में चार व्यक्ति पुलिस को देखकर भागते मिले जिन्हें तत्काल घेराबंदी कर पकड़ा गया। जिनका नाम व पता पूछने पर (1) नौषाद पिता स्व. मनौवर हुसैन उम्र 43 वर्ष निवासी मानपुर सूरजपुर (2) शुभम कष्यप पिता अषोक कष्यप उम्र 19 वर्ष, जेलपारा सूरजपुर (3) तोमेष्वर प्रजापति उर्फ राजा पिता जगमोहन प्रजापति उम्र 20 वर्ष निवासी न्यू माईनस कालोनी भटगांव (4) अमन दुबे पिता विनोद दुबे उम्र 20 वर्ष न्यू माईनस कालोनी भटगांव दो मोटर सायकल में सवार पकड़े गये। जिनसे पृथक पृथक विधिवत् तलाष लेने पर नौषाद के कब्जे से सेरेजैक इंजेक्षन 110 नग, एवील 10 नग, लूपी 20 नग, रेक्सोजेसीस इंजेक्षन 08 नग एवं मोटर सायकल डिस्कंवर पुराना बिना नंबर का शुभम कष्यप के कब्जे से सेरेजैक इंजेक्षन 20 नग, एवील 10 नग, लूपी -15 नग, तोमेष्वर प्रजापति से सेरेजैक इंजेक्षन 17 नग, एवील 15 नग, लूपी 10 नग, रेक्सोजेसीस 20 नग एवं मोटर सायकल क्रमांक सीजी 15 सीवाई 4340 अमन दुबे से सेरेजैक इंजेक्षन 10 नग, एवील 13 नग, लूपी 10 नग, रेक्सोजेसीस 10 नग इस प्रकार इन चारों से कुल 298 नग नषीली इंजेक्षन जिसकी वास्तविक कीमत करीब 5 हजार रूपये का जप्त किया गया है।
इनसे पूछताछ पर ज्ञात हुआ कि नषे के अवैध कारोबार में काफी लम्बे अर्से से मुख्य आरोपी नौषाद जुड़ा हुआ है। इस काम को अपने साथी शुभम को हाल ही में रख लिया है क्योंकि वह एक पैर से लंगड़ा है। जिस कारण उसके उपर किसी को शक मत हो। भटगांव के दो आरोपी सस्ते दामें में नषीली इंजेक्सन खरीदकर भटगांव क्षेत्र में काफी मंहगे दामों पर बिक्री कर लाभ कमाते है एवं दूसरे लोगों को बिक्री हेतु उपलब्ध कराते है जिसका समाज पर काफी दुष्प्रभाव हो रहा है और काफी संख्या में युवा नषे की लत से जुड़ते जा रहे है। इस तरह आवष्यकता की पूर्ति के लिये अपराध को भी अंजाम देने से नषेड़ी पीछे नहीं हटते हैं प्रकरण में जप्त नषीली इंजेक्षन का बाजार भाव करीब 1 लाख 50 हजार रूपये बताया जा रहा है। इन चारों आरोपियों के विरूद्व थाना सूरजपुर में अपराध क्रमांक 46/17 धारा 21ए एनडीपीएस एक्ट के तहत् मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है जिन्हें आज न्यायालय में पेष किया जायेगा।
इस वर्ष 2017 के प्रथम माह में स्पेषल पुलिस टीम के द्वारा थाना रामानुजनगर क्षेत्र में 01 आरोपी के कब्जे से 132 नग नषीली कफ सीरप एवं थाना सूरजपुर क्षेत्र के 02 आरोपियों के कब्जे से 178 नग नषीली कफ सीरप व 4565 नग टेबलेट इस प्रकार पूर्व के दोनों कार्यवाही में 310 नग कफ सिरप व 4565 नग टेबलेट जप्त किया गया तथा थाना विश्रामपुर क्षेत्र में 01 आरोपी के विरूद्व आम्र्स एक्ट की कार्यवाही किया गया है। इस संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सूरजपुर आर.पी.साय व एडिषनल एसपी एस.आर.भगत ने बताया कि इस तरह की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।