पुरानी रंजिश का बदला लेने की थी हत्या
रिक्शा चालक की हत्या का खुलासा.. घटना के एक घंटे बाद ही पुलिस को मिल गई थी सफलता
अम्बिकापुर
नगर के पोस्ट ऑफिस मार्ग पर रविवार की देर रात एक रिक्शा चालक की पत्थर से कूचलकर हत्या कर देने के मामले में पुलिस ने उसके दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या करने की वजह पुरानी रंजिश बताई गई है। पुलिस के अनुसार घटना के एक घंटे बाद ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया था। पूछताछ के बाद मामले का खुलासा हो सका।
गौरतलब है कि सूरजपुर जिला के लटोरी मांझा पारा निवासी छोटू सिंह पिता शिवा सिंह 36 वर्ष जो अम्बिकापुर नगर के स्टेडियम ग्राउंड स्थित गोपाल रिक्शा गैरेज का तीन.चार वर्षों से रिक्शा चलाता था। रविवार की देर रात छोटू सिंह पोस्ट ऑफिस के समीप अंकुर इंटरप्राईजेज के पास शेड के नीचे सो रहा था। इसी दौरान रात्रि डेढ़ बजे एक युवक आया व उसके सिर में ताबड़तोड़ पत्थर से हमला कर उसकी हत्या कर दी थी। उक्त मामले में पुलिस ने उसके दो आरोपियों मायापुर निवासी दीपक यादव व मुन्ना पिता बैजनाथ को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी मृतक के साथ ही रिक्शा चलाने का काम करते थे। मामले का खुलासा करते हुये आज एडीशनल एसपी रामकृष्ण साहू ने बताया कि आरोपी मुन्ना कुजूर व दीपक यादव का पैसा लेन.देन की बात पर पुरानी रंजिश मृतक के साथ थी। कई बार इनके बीच झगड़ा भी हो चुका था। घटना के 15 दिन पूर्व जिला अस्पताल के पास मृतक ने मुन्ना कुजूर के साथ मारपीट भी की थी। घटना दिवस के दिन तीनों एक साथ शराब पीये थे। बाद में मृतक छोटू सिंह वहीं पोस्ट ऑफिस के समीप अंकुर इंटरप्राईजेस के समीप सोने चला गया। इसके बाद उसे सोता देख दोनों आरोपी वहां पहुंचे और वजनी पत्थर उसके सिर में मारकर उसकी हत्या कर दी। आरोपी मुन्ना कुजूर का कहना है कि उसे दीपक ने पत्थर दिया और मारने के लिये कहा। दूसरी तरफ जब दीपक इधर.उधर पहरेदारी कर रहा था उसी दौरान मुन्ना ने पत्थर मारकर उसकी हत्या कर दी। इस पूरी कार्यवाही में कोतवाली थाना प्रभारी मणिशंकर चंद्रा, उप निरीक्षक नरेश साहू, सउनि अजीत मिश्रा, सउनि समरेंद्र सिंह, आरक्षक नितिन, विरेंद्र बंजारे, मुकेश पांडेय, अरविंद उपाध्याय सक्रिय रहे।