अम्बिकापुर
छोटे नोट की बाजार में कमी के कारण हो रही असुविधाओं के मद्देनजर कैशलेस खरीददारी को लेकर सभी संस्थानों, अस्पतालों, पेट्रोल पम्प में पीओएस मशीन लगाने की तैयारी जोरशोर से है। कैशलेस की व्यवस्था बनाने को लेकर आज सरगुजा कलेक्टर भीम ङ्क्षसह ने पत्रकारों से चर्चा करते हुये बताया कि सरगुजा जैसे आदिवासी अंचल व सुदूर इलाकों में कैशलेस की व्यवस्था एक चुनौती है, पर गांव-गांव में कैम्प लगवाकर इस चुनौती को दूर करने का पूरा प्रयास हमारे द्वारा किया जा रहा है। इसके लिये सभी दुकानों, संस्थानों, संस्थानों, पेट्रोल पम्प, डायग्रोस्टिक सेंटर में पीओएस मशीन लगवाई जायेगी। फिलहाल यह मशीन नगर निगम में निरूशुल्क प्रदान की जा रही है। यह मशीन सभी के लिये फायदे मंद है। कैशलेस व्यवस्था बनाने के लिये नगर निगम व बैंक के लोग दुकान-दुकान जाकर लोगों से सम्पर्क कर रहे हैं। इसके लिये नगर में तीन स्थानों पर स्थायी कैम्प भी लगवाया गया है, जहां गुमास्ता एक्ट का पंजीयन भी फ्री में चल रहा है। शासकीय कार्यालयों में भी पेमेंट कार्ड के माध्यम से किया जा सकेगा। ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को समझाईश देने के लिये जहां हर गांव में च्वाईस सेंटर होंगे, जो लोगों का खाता खुलवाने से लेकर अन्य काम करेंगे, वहीं वित्तीय साक्षरता के कैम्प भी लगाये जायेंगे, जिसमें कार्ड को यूज करने व उसकी सुरक्षा के बारे में बताया जायेगा। कैशलेस को लेकर पत्रकार वार्ता के दौरान शाम को राजमोहनी देवी भवन में कार्यशाला का भी आयोजन किया गया, जहां दुकान दारों व अन्य संस्थानों के लोगों को बुलवाकर पीओएस मशीन लगवाये जाने की बात कही गई व उसके फायदे के बारे में बताया गया।