सरगुजा पत्रकार संघ की बैठक मे हुआ निर्णय
अम्बिकापुर– देश दीपक “सचिन”
सरगुजा पत्रकार संघ की बैठक का आय़ोजन स्थानिय सर्किट हाउस मे हुआ। संघ के पदाधिकारियो और सदस्यो की मौजूदगी मे आय़ोजित इस बैठक मे कई महत्वपूर्ण विषय पर चर्चा हुई। जिसमे उपस्थित सदस्यो ने आपस मे विचार विमर्श किया । बैठक मे मुख्य रुप से दिसंबर माह मे क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित करने की बात पर चर्चा हुई । सभी सदस्यो ने ये प्रतियोगिता कराने की सहमति दे दी है। प्रतियोगिता 16 टीमो के बीच स्थानिय कलाकेन्द्र मैदान मे कराने पर भी सहमति बन गई है ।
सरगुजा पत्रकार संघ की बैठक सोमवार को स्थानिय सर्किट हाउस मे आय़ोजित हुई। बैठक मे संगठन की मौजूदा और आगामी गतिविधियो और स्थिती पर गंभीरता से चर्चा की गई। संगठन की सक्रियता और गतिविधियो को गति देने के लिए संघ के पदाधिकारियो और सदस्यो के बीच एक क्रिकेट प्रतियोगिता कराने का निर्णय लिया गया। इस संबध मे हुई चर्चा मे संघ ने एसपीएल (सरगुजा प्रीमियर लीग) क्रिकेट टूर्नामेंट कराने का निर्णय लिया। 10 दिनो तक शहर के ह्रदय स्थल कलाकेन्द्र मैदान मे आयोजित होने वाली ये प्रतियोगिता संभाग की 16 टीमो के बीच खेली जाएगी । इस प्रतियोगिता के लिए कुछ दिनो मे ही टीमो के पंजीयन प्रकिया भी शुरु हो जाएगी। प्रतियोगिता को भव्यता प्रदान करने के लिए टूर्नामेंट मे विजेता को 41 हजार और उपविजेता को 21 हजार रुपए के नगद पुरुष्कार देने की बात पर भी आम सहमति बनी । संभवत प्रतियोगिता का आय़ोजन आगामी 5 दिसंबर से 15 दिसंबर किया जाएगा। जिसको लेकर सरगुजा पत्रकार संघ ने तैयारिया शुरु कर दी है। इसके साथ ही संघ की अगली बैठक संघ के संरक्षक त्रिलोक कपूर कुशवाहा जी के कार्यालय मे दो दिन बाद आय़ोजित करने का निर्णय हुआ। जंहा से आगामी योजना को हरी झंडी दी जाएगी।
सरगुजा पत्रकार संघ की बैठक मे अध्यक्ष अनंगपाल दिक्षित, उपाध्यक्ष लव कुशवाहा, सचिव अमितेष पाण्डेय, कोषाध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह(भूप) , सहसचिव गिरिजा ठाकुर, अलंकार तिवारी, असीम सेन गुप्ता, तरुण अम्बस्ट ,रोमी सिद्दिकी, रितेश वर्मा, नौशाद अली, रवि गुप्ता, मनीष सोनी, एस.एल वर्मा, ह्रदयरमन श्रीवास्तव, रामप्रवेश विश्वकर्मा, दीपक सराठे संजय तिवारी, मो नदीम , अभिनव साहू, शेखरराव राउत, दीपक कश्यप, देश दीपक गुप्ता, संजय रजक समेत सभी सदस्य उपस्थित रहे