राजधानी में मोदी की सभा के बाद धू धू कर जलती रही कार-देखिये वीडियो

रायपुर 

सूबे की राजधानी में मंगलवार को राज्योत्सव के शुभारम्भ के लिए देश के प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी की सभा के बाद रिंग रोड क्रमांक-1 में पुरैना स्थित पुलिया के ऊपर एक कार धू धू कर जल गई, और लोग तमाशबीन बन देखते रहे, कार सवार युवक आनन् फानन में कार से उतर भागे और अपनी जान बचाई। वही पास खड़े लोगो ने कार की आग को बुझाने कोई प्रयास नहीं किया बल्की घटना का वीडियो बनाते रहे और देखते ही देखते कार जलकर राख हो गई।

गौरतलब है की जब यह कार जल रही थी तब वहा पर कोई भी पुलिस कर्मी वीडियो में नजर नहीं आ रहा है लिहाजा व्यस्ततम मार्ग में एक कार का इस तरह जलना और बचाव दल का ना होना और भी कई बड़े खतरों को दावत देता प्रतीत हो रहा था हालाकी कोई भी बड़ी दुर्घटना नहीं हो सकी है ।  बहरहाल देश में वी वी आई पी की व्यवस्था में पूरी सुरक्षा व्यवस्था की ताकत झोंक देने की परम्परा के कारण शायद कोई पुलिस कर्मी वहाँ पर मौजूद नहीं था जो अपनी ड्यूटी निभा सकता पर दुर्घटनाओ से निपटने का जिम्मा सिर्फ पुलिस का ही नहीं बल्की आम लोगो को भी फर्ज बनता है की ऐसी दुर्घटनाओं में मानवता का परिचय दे और अपनी जिम्मेदारी समझते हुए। बचाव दल को सूचित कर समस्या का निदान कराना चाहिए।

कैसे जली कार -देखिये वीडियो 

https://youtu.be/1SHK6-_Z4tE