पुष्पवाटिका को ठेेके मेें दिये जाने को लेकर नेता प्रतिपक्ष सहित पार्षदों का विरोध..सामान्य सभा में उठायेंगे मुद्दा

अम्बिकापुर

नगर निगम नेता प्रतिपक्ष जन्मेजय मिश्रा शनिवार को विज्ञप्ति जारी कर बताया कि मेयर इन कौसिंल के द्वारा नगर से लगे हुये सरगवां पुष्पवाटिका को ठेके में देने का प्रावधान रखा गया है, जिसका नेता प्रतिपक्ष सहित विपक्ष के सारे पार्षदगण इसका विरोध करते हैं, क्योंकि ठेके में देने के बाद ठेकेदार द्वारा सुविध शुल्क के नाम पर नगर की जनता से अत्यधिक राशियों का वसूली किया जायेगा।

आगे उन्होंने बताया कि पूर्व मे कांग्रेस यह आरोप लगाती रही है कि सरगुजा सदन और राजमोहिनी सदन जिनकी मूलत: उपयोगिता नगर के गरीब वर्ग के लिये उपलब्धता की थी, वहां ठेका प्रणाली से उस वर्ग को लाभ नहीं मिल रहा है। मगर सत्ता में आने के बाद कांग्रेस ने इस मुद्दे पर मौन साध लिया और भाजपा के निर्णय को पीछे छोड़ समुचे पार्क ही नीजि हाथों में सौंप दिया। निगम का आय हो यह स्वागतेय है पर जिन्हें यह किराये-अनुबंध पर दिया जा रहा है वे किस दर पर व्यवस्था उपलब्ध करा रहे हैं, इस पर मौन साध लिया गया है। श्री मिश्रा का कहनाहै कि अनुबंधकर्ता को यह छूट है कि वह मनमाना दर लगाये। इस विसंगति से निगम को आर्थिक हानि तो होगी ही साथ ही साथ जनता को भी इसका वास्तविक लाभ नहीं मिलेगा। विपक्ष इसको ठेके पर दिये जाने का घोर विरोध करती है व सामान्य सभा में भी इसका पुरजोर विरोध किया जायेगा।