कक्षाएं नियमित लगाने प्राचार्य को ज्ञापन

अम्बिकापुर

बीए की कक्षाएं नियमित किये जाने को लेकर छात्र संघ सचिव साक्षी जिन्दल के नेतृत्व में प्राचार्य पीजी कॉलेज को एक ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में बताया गया कि प्रवेश की तिथि के बाद से आज दिवस तक सभी बीए प्रथम वर्ष के छात्रों का नियमित कक्षा नहीं लग पा रहा है। आज दिवस तक सेक्शन का पता नहीं चल पाया है। बीए प्रथम वर्ष के नियमित छात्र होने के बावजूद सभी छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। ज्ञापन में आरोप लगाया कि वर्तमान में संभाग का सबसे बड़ा पीजी कॉलेज अग्रणी कॉलेज होने के बावजूद शिक्षा का स्तर यहां के प्रोफेसरों के द्वारा गिरा दिया गया है। उन्होंने मांग की है कि बीए प्रथम वर्ष की कक्षाएं नियमित लगाई जावे, ताकि सभी छात्र अपने उज्जवल भविष्य की ओर अग्रसर हो सके। ज्ञापन सौंपने वालों में पवन पांडेय, सतीश बारी, ओमप्रकाश नायक, गलेंदू यादव, भुनेश्वर, प्रितेश दुबे, निधि सिन्हा, नेहा यादव, सुनीता, रविता, शशि, अंजेला मिंज, कल्पना बड़ा, नेहा परवीन, रूपाली सहित अन्य उपस्थित थे।

विज्ञापन-

mamta-singh-singer-add