यादगार सौगातों से परिपूर्ण रहा वर्ष 2013 : ऐतिहासिक जनादेश के साथ डॉ. रमन सिंह ने बनायी हैट्रिक
सीपत और कोरबा में प्रधानमंत्री और पूर्व उप प्रधानमंत्री ने किया
विशाल बिजली परियोजनाओं का लोकार्पण
रायपुर, 31 दिसम्बर 2013
पूरी दुनिया से इक्कीसवीं सदी का तेरहवां साल आज कई तरह की यादों के साथ बिदा हो गया। इक्कीसवीं सदी के भारत के प्रथम नव-गठित राज्य छत्तीसगढ़ के लिए वर्ष 2013 विकास और विश्वास से जुड़ी अनेक यादगार सौगातों से परिपूर्ण रहा। यह कैलेण्डर वर्ष राज्य की जनता को नई उम्मीदों के साथ अपनी शुभकामनाएं देकर हमें नये वर्ष 2014 की दहलीज पर पहुंचा गया। बीते एक वर्ष में छत्तीसगढ़ ने मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के नेतृत्व में अपनी विभिन्न महत्वपूर्ण योजनाओं के जरिए देश भर में चर्चा और प्रशंसा का केन्द्र बना रहा। कई राष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित हुआ। राज्य विधानसभा के तीसरे आम चुनाव में प्रदेशवासियों ने एक बार फिर मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह को ऐतिहासिक जनादेश के साथ हैट्रिक बनाने छत्तीसगढ़ के विकास की कमान सौंपी। इस दौरान छह मई 2013 से 07 सितम्बर 2013 के बीच डॉ. रमन सिंह के नेतृत्व में लगभग छह हजार 100 किलोमीटर की प्रदेशव्यापी विकास यात्रा सात चरणों में आयोजित की गयी। इस यात्रा के विभिन्न पड़ावों में मुख्यमंत्री ने छह हजार करोड़ रूपए से ज्यादा राशि के लगभग छह हजार 200 निर्माण कार्यो का लोकार्पण और भूमि पूजन किया। उमड़ते जनसैलाब के साथ दन्तेवाड़ा से प्रारंभ विकास यात्रा का समापन अम्बिकापुर (सरगुजा) में हुआ। लगभग 29 दिनों की इस यात्रा में मुख्यमंत्री ने विकास रथ में प्रदेश के सभी जिलों में जाकर 91 विशाल जनसभाओं और एक सौ से ज्यादा स्वागत सभाओं को सम्बोधित किया। इस बीच मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की उपस्थिति में 16 सितम्बर को पूर्व उप प्रधानमंत्री श्री लालकृष्ण आडवाणी ने कोरबा में छत्तीसगढ़ सरकार के 500 मेगावाट क्षमता के कोरबा पश्चिम ताप बिजली संयंत्र का और प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने 19 सितम्बर 2013 को सीपत में राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम के 2980 मेगावाट के सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट का लोकार्पण किया। श्री लालकृष्ण आडवाणी ने मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की उपस्थिति में बिलासपुर जिले के ग्राम भैंसाझार में लगभग 625 करोड़ रूपए की लागत और 62 हजार एकड़ से ज्यादा सिंचाई क्षमता वाली अरपा-भैंसाझार बैराज सिंचाई परियोजना का भूमिपूजन और शिलान्यास भी किया। वर्ष 2013 में छत्तीसगढ़ की तरक्की के सफर का तारीखवार लेखा-जोखा यहां प्रस्तुत है:-
माह जनवरी 2013
मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना का शुभारंभ
सिरपुर में पहला राष्ट्रीय नृत्य और संगीत महोत्सव आयोजित
नये जिलों ने मनायी अपनी पहली वर्षगांठ
एक जनवरी 2013 – मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने नहीं मनाया नया साल। दिल्ली सामूहिक दुष्कर्म पीड़ित छात्रा ‘निर्भया’ की मौत से दुःखी होकर लिया निर्णय। नये वर्ष पर सभी नागरिकों से देश और समाज में महिलाओं के सम्मान, स्वाभिमान और उनकी सुरक्षा पर विशेष रूप से ध्यान देने की अपील। दो जनवरी 2013 – राज्य सरकार की किसान हितैषी योजनाओं पर आधारित नये वर्ष 2013 के कृषि पंचांग का मुख्यमंत्री ने रायपुर में अपने निवास पर किया विमोचन। इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर ने प्रकाशित किया यह कृषि पंचांग। 4 जनवरी 2013 – मुख्यमंत्री से रायपुर में उनके निवास पर श्रीलंका के भारत स्थित उच्चायुक्त श्री प्रसाद करियावासम की सौजन्य मुलाकात। मुख्यमंत्री ने महानदी के किनारे छत्तीसगढ़ के ऐतिहासिक स्थल सिरपुर में किया प्रथम सिरपुर राष्ट्रीय नृत्य और संगीत महोत्सव को शुभारंभ। 5 जनवरी 2013 – मुख्यमंत्री ने दंतेवाड़ा में किया दक्षिण बस्तर जिले के विकास के लिए एक अरब रूपए के निर्माण कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन। जिले के विकासखंड मुख्यालय गीदम के पास ग्राम जावंगा-पनेड़ा में जिले के बच्चों की बेहतर शिक्षा के लिए एजुकेशन सिटी का नामकरण श्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर करने की घोषणा। 15 जनवरी 2013 – प्रदेश के बुजुर्गों के लिए मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना का शुभारंभ। डॉ. रमन सिंह ने अपने निवास परिसर में आयोजित समारोह में एक हजार बुजुर्गों को शुभकामनाओं सहित शिरडी, शनि-सिगनापुर और त्रयम्बकेश्वर की यात्रा के लिए हरी झंडी दिखाकर दी बिदाई। 10 जनवरी से 24 जनवरी तक मुख्यमंत्री शामिल हुए नौ नए जिलों की पहली वर्षगांठ के विशाल कार्यक्रमों में। बालोद, गरियाबंद, मुंगेली, सुकमा, बेमेतरा, बलरामपुर-रामानुजगंज, बलौदाबाजार-भाटापारा, सूजरपुर, कोण्डागांव में अरबों रूपए के निर्माण कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन। 22 जनवरी 2013 – मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में केबिनेट की बैठक- बड़े विकासखंड़ों के पुर्नगठन के लिए आयोग बनाने, महिलाओं और बालिकाओं का उत्पीड़न रोकने दंड विधि में संशोधन करने के लिए विधेयक लाने का निर्णय। 26 जनवरी 2013 – गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्यमंत्री ने बस्तर संभाग और जिले के मुख्यालय जगदलपुर में किया ध्वजारोहण। जनता के नाम संदेशमें अनेक जनकल्याणकारी घोषणाएं – अनुसूचित जाति-जनजाति और पिछड़े वर्ग के 34 लाख विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति में शत-प्रतिशत वृद्धि करने, संजीवनी कोष से इलाज के लिए किडनी के मरीजों को किडनी प्रत्यारोपण के लिए तीन लाख रूपए और दिमाग की चोट के इलाज के लिए दो लाख रूपए की सहायता मिलेगी। 31 जनवरी 2013 – मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत राजधानी रायपुर के विज्ञान महाविद्यालय मैदान में विशाल सामूहिक विवाह समारोह में दो हजार से ज्यादा बेटियो के हाथ हुए पीले। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने वर-वधुओं को दिया आशीर्वाद।
माह फरवरी 2013
राज्य की गणतंत्र दिवस झांकी को मिला राष्ट्रीय पुरस्कार
एक फरवरी 2013 – छत्तीसगढ़ सरकार के जनसम्पर्क विभाग की गणतंत्र दिवस झांकी को मिला राष्ट्रीय पुरस्कार। रक्षा मंत्री श्री ए.के. एटनी ने नई दिल्ली के राष्ट्रीय रंग शाला शिविर आयोजित समारोह में तीसरे पुरस्कार से नवाजा। प्रदेश के ऐतिहासिक स्थल सिरपुर पर केन्द्रित यह झांकी 26 जनवरी 2013 को नई दिल्ली में राजपथ पर गणतंत्र दिवस के राष्ट्रीय समारोह में प्रदर्शित की गयी थी। दो फरवरी 2013 – जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक रायपुर के शताब्दी वर्ष का समापन समारोह। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित समारोह में छत्तीसगढ़ के उत्तर बस्तर (कांकेर) जिला पंचायत को तथा राजनांदगांव जिले की ग्राम पंचायत गातापार (विकासखण्ड छुईखदान) को महात्मा गांधी राष्ट्रीय गा्रमीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के तहत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए राष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित किया।
माह फरवरी 2013
युवाओं के लिए सूचना क्रांति योजना का शुभारंभ
छत्तीसगढ़ दुग्ध महासंघ की स्थापना की घोषणा
7 फरवरी- केन्द्रीय केबिनेट ने दी छत्तीसगढ़ के दो रेल गलियारों को मंजूरी, इनमें से एक पूर्व पश्चिम लगभग 121 किलोमीटर कॉरिडोर गेवरा रोड से दीपिका-कटघोरा होते हुए पेंड्रा रोड तक बनाया जाएगा, जिस पर आठ सौ करोड़ से अधिक लागत आएगी। दूसरे कॉरिडोर का निर्माण भूपदेवपुर-घरघोड़ा-धरमजयगढ़ होते हुए कोरबा तक होगा, जो रायगढ़ को भी जोड़ेगा, 8 फरवरी- मुख्यमंत्री द्वारा रायपुर में श्रम विभाग से संबंधित छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल द्वारा आयोजित विशाल शिविर में आठ हजार श्रमिकों के लिए सामग्री वितरण का शुभारंभ, मुख्यमंत्री ने बीजापुर प्रवास के दौरान जिले की जनता को दी 100 करोड़ के विकास कार्यो की सौगात, एक सौ बालिकाओं को मिली निःशुल्क सायकल, 15 फरवरी- मुख्यमंत्री ने राजधानी रायपुर में किया छत्तीसगढ़ युवा सूचना क्रांति योजना का शुभारंभ। युवा आयोग द्वारा आयोजित युवा सम्मेलन में उच्च शिक्षा के लिए युवाओं को निःशुल्क लेपटॉप वितरण और दो लाख रूपए तक वार्षिक आमदनी वाले परिवारों के युवाओं के लिए मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा ऋण ब्याज अनुदान योजना का भी शुभारंभ किया, 15 फरवरी- डॉ. रमन सिंह ने महासमुंद जिले के पिथौरा में आयोजित कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी दुग्ध महासंघ की स्थापना की घोषणा की, 16 फरवरी- तातापानी भूगर्भीय ताप बिजली परियोजना के लिए क्रेडा और एन.टी.पी.सी. ने किया एम.ओ.यू., 18 फरवरी- विधानसभा का बजट सत्र प्रारंभ, राज्यपाल श्री शेखर दत्त का अभिभाषण, 17 फरवरी-मुख्यमंत्री द्वारा रायपुर के अंबेडकर अस्पताल परिसर में रोटरी कास्मो वार्ड का लोकार्पण, 23 फरवरी- मुख्यमंत्री ने विधानसभा में राज्य सरकार की ओर से वित्तीय वर्ष 2013-14 के लिये 44,169 करोड़ का बजट अनुमान प्रस्तुत किया।
माह मार्च 2013
दलाईलामा का आगमन: पत्रकारिता विश्वविद्यालय का दीक्षान्त समारोह
03 मार्च 2013 – मुख्यमंत्री राजिम कुंभ में आयोजित संत समागम में शामिल हुए, माता काैिशल्या के नाम पर राज्य अलंकरण शुरु करने की घोषणा, 04 मार्च 2013 – मुख्यमंत्री द्वारा रायपर में छत्तीसगढ़ बेवरेजेस कार्पोरेशन के लगभग छह करोड़ 08 लाख रुपए की लागत से नवनिर्मित आबकारी भवन का लोकार्पण किया, 07 मार्च 2013 – कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह तिब्बती धर्मगुरू तथा नोबल शांति पुरस्कार से सम्मानित परम पावन श्री दलाई लामा के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। समारोह की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ के राज्यपाल एवं विश्वविद्यालयों के कुलाधिपति श्री शेखर दत्त ने की। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह विशिष्ट अतिथि के रुप में समारोह में शामिल हुए, 08 मार्च 2013 – माता कौशिल्या के नाम पर पहला पुरस्कार राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ विकासखण्ड के ग्राम कोठीटोला निवासी निःशक्त युवती कुमारी ममता चंद्रवंशी को देने की घोषणा, 09 मार्च 2013 -लोकसभा की नेता प्रतिपक्ष श्रीमती सुषमा स्वराज के मुख्य आतिथ्य और मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की अध्यक्षता में रायपुर में महिला उत्थान शिविर के रूप में विशाल महिला सम्मेलन का आयोजन। 16 मार्च-मुख्यमंत्री द्वारा रायपुर के निकटवर्ती ग्राम चंदखुरी में राज्य शासन द्वारा 17 करोड़ 49 लाख रुपए की लागत से निर्मित छत्तीसगढ़ पुलिस अकादमी के 11 भवनों का लोकार्पण, 17 मार्च 2013 – मुख्यमंत्री ने रायपुर में विधानसभा के पास ग्राम बरौंडा में किया राज्य वन अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान के नये भवन परिसर का लोकार्पण, 18 मार्च- विधानसभा के पास जोरा-सड्ढू-धनेली बायपास मार्ग पर 29 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित फ्लाई ओव्हर ब्रिज का मुख्यमंत्री ने किया लोकार्पण, 23 मार्च-छत्तीसगढ़ में खुलेगा आयुर्वेद अनुसंधान संस्थान, मुख्यमंत्री ने रायपुर स्थित राज्य के प्रथम शासकीय आयुर्वेद महाविद्यालय में आयोजित आयुर्वेद सम्मेलन का शुभारंभ करते हुए घोषणा की, 30 मार्च- मुख्यमंत्री ने धमतरी जिले के नगरी (सिहावा) विकासखण्ड के ग्राम डोहलापारा (बेलरगांव) में आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्र के विकास के लिए लगभग 112 करोड़ रूपए के विभिन्न विकास और निर्माण कार्यो का लोकार्पण और भूमिपूजन किया।
माह अप्रैल 2013
प्रदेश की आठ पंचायत राज संस्थाओं को राष्ट्रीय पुरस्कार
राजधानी रायपुर में आईपीएल मैच आयोजित
दो अप्रैल- मुख्यमंत्री ने नया रायपुर के सेक्टर-27 में लगभग 365 करोड़ रूपए की लागत से 150 एकड़ के रकबे में छत्तीसगढ़ गृह निर्माण द्वारा विकसित दो हजार 665 मकानों की पहली आवासीय कॉलोनी का लोकार्पण किया। 22 अप्रैल- मुख्यमंत्री ने नया रायपुर के सेक्टर-19 में लगभग 70 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले आवास एवं पर्यावरण विभाग के भवन और राज्य योजना मंडल के भवन की आधारशिला रखी। 24 अप्रैल- राष्ट्रीय पंचायत दिवस के अवसर पर नई दिल्ली के विज्ञान भवन में छत्तीसगढ़ की आठ पंचायत राज संस्थाओं को केन्द्रीय पंचायत राज मंत्री श्री व्ही. किशोरचन्द्र देव ने राष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित किया, 28 अप्रैल- नया रायपुर स्थित शहीद वीर नारायण सिंह अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में पहली बार आई.पी.एल. क्रिकेट मैच का आयोजन, 29 अप्रैल- मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने रायपुर में प्रदेश के सभी 27 जिलों के सरकारी अस्पतालों के लिए निःशुल्क टेलीफोन नम्बर 1099 पर आधारित मुक्तांजलि शव वाहन सेवा के लिए 60 वाहनों का लोकार्पण किया, 30 अप्रैल- मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में सरगुजा एवं उत्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की बैठक सरगुजा जिले में ‘मिनी तिब्बत’ के नाम से प्रसिद्ध राज्य के प्रसिद्ध पर्यटन क्षेत्र मैनपाट में आयोजित की गयी।
माह मई 2013
प्रदेश व्यापी विकास यात्रा का शुभारंभ
एक मई- अंतर्राष्ट्रीय श्रम दिवस पर मुख्यमंत्री निवास पर राजमिस्त्रियों का सम्मेलन, बंधक श्रमिकों की मदद के लिए टोल फ्री नंबर 1800-2332-197 की शुरुआत, मुख्यमंत्री ने जिला मुख्यालय दुर्ग में छत्तीसगढ़ युवा सूचना क्रांति योजना के तहत जिले के 16 विभिन्न इंजीनियरिंग कॉलेजों के बी.ई. अंतिम वर्ष के पांच हजार 537 विद्यार्थियों के लिए निःशुल्क लैपटॉप वितरण कार्य का शुभारंभ किया, 5 मई- केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ. एम.एम. पल्लमराजू ने नया रायपुर में मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में भारतीय प्रबंध संस्थान (आई.आई.एम.) रायपुर के भवन का शिलान्यास किया, 6 मई- पूर्व उप प्रधानमंत्री श्री लालकृष्ण आडवाणी ने दंतेवाड़ा में मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के नेतृत्व में लगभग छह हजार एक सौ किलोमीटर की प्रदेशव्यापी यात्रा का शुभारंभ किया, विकास यात्रा का प्रथम चरण 6 मई से 10 मई तक मुख्यमंत्री ने इस दौरान दंतेवाड़ा, बस्तर (जगदलपुर), सुकमा, कोण्डागांव, उत्तर बस्तर (कांकेर), धमतरी और आज बालोद जिले को मिलाकर सात जिलों का तूफानी दौरा किया, विकास यात्रा का दूसरा चरण 14 से 18 मई तक आयोजित किया गया, इस दौरान मुख्यमंत्री ने राजनांदगांव, कबीरधाम, बेमेतरा, दुर्ग, रायपुर और राजनांदगांव जिले, 22 मई से 25 मई तक आयोजित विकास यात्रा के तीसरे चरण में गरियाबंद, धमतरी, महासमुंद, बलौदाबाजार, और रायपुर जिलों का सघन दौरा किया, 25 मई- कांग्रेस की रैली पर बस्तर जिले की झीरम घाटी में नक्सली हमला, अनेक वरिष्ठ नेता, कार्यकर्ता और सुरक्षा बलों के जवान शहीद हुए, मुख्यमंत्री ने शोक प्रकट करते हुए तत्काल विकास यात्रा स्थगित कर दी, प्रदेश में तीन दिन का राजकीय शोक घोषित, डॉ. रमन सिंह की अध्यक्षता में तत्काल आयोजित केबिनेट की आपात बैठक में घटना की न्यायिक जांच के लिए आयोग गठित करने का फैसला।
माह जून 2013
मनरेगा में कार्यरत गर्भवती महिलाओं को एक महीने की
मजदूरी सहित मातृत्व भत्ता देने का फैसला
एक जून- मुख्यमंत्री ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए आयोजित कलेक्टर-एस.पी.कांफ्रेंस में खेती-किसानी की तैयारी सहित कानून व्यवस्था की समीक्षा की, 3 जून- मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में महिला एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा, 5 जून- मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह नई दिल्ली में प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह की अध्यक्षता में आयोजित आंतरिक सुरक्षा पर मुख्यमंत्रियों के सम्मेलन में शामिल हुए, 6 जून-मुख्यमंत्री की अध्यक्षा में नया रायपुर स्थित मंत्रालय में बाढ़ नियंत्रण एवं आपदा प्रबंधन की बैठक, 11 जून- पूर्व केन्द्रीय मंत्री और वरिष्ठ राजनीतिज्ञ श्री विद्याचरण शुक्ल का निधन, राज्य सरकार ने तीन दिन का राजकीय शोक घोषित किया, 14 जून- छत्तीसगढ़ में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के तहत निर्माण कार्यों में मजदूरी करने वाली गर्भवती महिलाओं को एक महीने के मातृत्व भत्ते के साथ प्रसूति अवकाश देने की शुरूआत, मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की घोषणा के अनुरूप प्रदेश के जल संसाधन मंत्री श्री रामविचार नेताम ने जिला मुख्यालय दुर्ग के कलेक्टोरेट स्थित सभाकक्ष में महिला श्रमिकों को चेक वितरित कर इस प्रावधान का शुभारंभ किया, 17 जून-मुख्यमंत्री द्वारा मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना की समीक्षा, 18 जून- मुख्यमंत्री ने अपने निवास पर वरिष्ठ अधिकारियों की आपात बैठक लेकर उत्तराखण्ड में भारी वर्षा के कारण बाढ़ से घिरे छत्तीसगढ़ के यात्रियों की सुरक्षित और सकुशल वापसी के बारे में विभिन्न उपायों पर विचार-विमर्श किया, 22 जून- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज के दो दिवसीय 54 वें वार्षिक सम्मेलन के समापन समारोह में शामिल हुए, 29 जून- राज्यपाल एवं विश्वविद्यालयों के कुलाधिपति श्री शेखर दत्त की अध्यक्षता में राजभवन में विश्वविद्यालय समन्वय समिति की 22वीं बैठक, 30 जून- मुख्यमंत्री ने रायपुर में भारतीय श्रमजीवी पत्रकार महासंघ (इंडियन यूनियन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट) के 29वें त्रैवार्षिक राष्ट्रीय अधिवेशन का शुभारंभ किया।
माह जुलाई 2013
रायगढ़ विमानतल निर्माण के लिए एमओयू
नया रायपुर में लगाए गए सभी 146 विकासखण्डों के पौधे
एक जुलाई- मुख्यमंत्री अपने निवास पर भारत के प्रसिद्ध चिकित्सक, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय डॉ. बी.सी. राय की जयंती के अवसर पर आयोजित चिकित्सक दिवस (डॉक्टर्स डे) के कार्यक्रम में शामिल हुए, 3 जुलाई- मुख्यमंत्री ने राजनांदगांव में श्रमिक इज्जत कार्ड योजना के तहत 523 श्रमिकों को निःशुल्क मासिक रेल्वे सीजन टिकट इज्जत कार्ड वितरित किए, इस कार्ड के जरिए श्रमिक प्रतिदिन अधिकतम डेढ़ सौ किलोमीटर की यात्रा कर सकेंगे, 15 जुलाई- मुख्यमंत्री ने अपने निवास कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में श्री नारायण सिंह को छत्तीसगढ़ विद्युत नियामक आयोग के अध्यक्ष पद की शपथ दिलाई, 23 जुलाई- मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के जिला मुख्यालय रायगढ़ में 280 करोड़ रूपए की लागत से विमानतल निर्माण के लिए भारतीय विमान पत्तन प्राधिकरण (एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया) और प्रदेश सरकार के विमानन विभाग के बीच एम.ओ.यू. पर हस्ताक्षर किए गए, 26 जुलाई- मुख्यमंत्री ने सरगुजा संभाग के मुख्यालय अम्बिकापुर में 80 एकड़ क्षेत्र में 25 करोड़ 25 लाख रूपए की लागत से विकसित हो रहे सरगुजा ज्ञान केन्द्र (नॉलेज हब) का भूमि पूजन किया और कौशल विकास केन्द्र का उद्घाटन किया, 27 जुलाई- डॉ. रमन सिंह ने नया रायपुर में अटल वन में प्रदेश के 146 विकासखण्डों से आये जनपद अध्यक्षों, पंच-सरपंचों, वन समितियों के प्रतिनिधियों, स्कूली बच्चों और वन समितियों के सदस्यों के साथ पौधे लगाये, 30 जुलाई- मुख्यमंत्री ने नई दिल्ली में सेन्टर फॉर रिफॉर्म्स, डेव्लपमेंट एण्ड जस्टिस नामक संस्था द्वारा केन्द्र सरकार के प्रस्तावित खाद्य सुरक्षा अधिनियम पर आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी को सम्बोधित किया, 31 जुलाई-मुख्यमंत्री नई दिल्ली में योजना आयोग की बैठक में शामिल हुए।
माह अगस्त 2013
विकास यात्रा के शेष चरणों की शुरूआत
दुर्ग को मिला राजस्व संभाग का दर्जा
महानदी पर प्रदेश के सबसे लम्बे पुल का लोकार्पण
एक अगस्त- मुख्यमंत्री ने नई दिल्ली से लौटते ही यहां अपने निवास कार्यालय में वरिष्ठ अधिकारियों की आपात बैठक लेकर राज्य में भारी वर्षा से उत्पन्न बाढ़ की स्थिति और आपदा राहत एवं बचाव कार्यो की समीक्षा की, 3 अगस्त- जिला मुख्यालय राजनांदगांव में डॉ. रमन सिंह ने किया शासकीय कृषि महाविद्यालय का शुभारंभ, मुख्यमंत्री ने शिवनाथ नदी के किनारे राजनांदगांव नगर निगम क्षेत्र के ग्राम सिंगदेई, मोहारा और मोहड का दौरा किया और भारी वर्षा तथा बाढ़ से हुए नुकसान का जायजा लेकर प्रभावित परिवारों से मुलाकात की, 4 अगस्त- मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह का आदिवासी बहुल विकासखंड मुख्यालय मरवाही और पेन्ड्रा का दौरा, डॉ. सिंह ने मरवाही में लगभग एक करोड़ 10 लाख रूपए की लागत से शासकीय महाविद्यालय के लिए निर्मित भवन का लोकार्पण करते हुए इस कॉलेज का नामकरण आदिवासी वीरांगना रानी दुर्गावती के नाम पर करने की घोषणा की, 7 अगस्त- मुख्यमंत्री द्वारा उत्तर बस्तर जिले के मुख्यालय कांकेर में राज्य लघु वनोपज सहकारी संघ की ओर से छत्तीसगढ़ की 12 लाख 55 हजार तेन्दूपत्ता संग्राहक महिलाओं के लिए निःशुल्क साड़ी वितरण की योजना का शुभारंभ, 9 अगस्त- मुख्यमंत्री द्वारा विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर बस्तर (जगदलपुर) जिले के विकासखंड मुख्यालय बकावंड में दो करोड़ 13 लाख रूपए की लागत से निर्मित शासकीय महाविद्यालय भवन का लोकार्पण और हायर सेकेण्डरी के विद्यार्थियों के लिए राजधानी रायपुर की तर्ज पर ‘प्रयास आवासीय विद्यालय’ का शुभारंभ, 14 अगस्त- मुख्यमंत्री द्वारा रायपुर में प्रदेश के प्रथम स्टेट डेटा सेन्टर के भवन का लोकार्पण, गुड़गांव के एक अस्पताल में छत्तीसगढ़ के बिलासपुर लोकसभा सांसद श्री दिलीप सिंह जूदेव का निधन। राज्य सरकार ने 16 अगस्त से 18 अगस्त तक तीन दिन का राजकीय शोक घोषित किया। 15 अगस्त-मुख्यमंत्री ने स्वतंत्रता दिवस के राज्य स्तरीय समारोह में राज्य के पांचवे संभाग के रुप में दुर्ग को राजस्व संभाग का दर्जा देने की घोषणा की, 19 अगस्त- लोकसभा की नेता प्रतिपक्ष श्रीमती सुषमा स्वराज ने मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के नेतृत्व में विकास यात्रा के चौथे चरण का आरंग से शुभारंभ किया। डॉ. रमन सिंह ने विकास यात्रा में रायपुर जिले के आरंग, अभनपुर, धरसींवा विकासखंडों की जनता की नौ सौ करोड़ रुपए से ज्यादा लागत के विकास कार्यों की सौगात, विकास यात्रा का पांचवा चरण 22 से 26 सितम्बर तक, बिलासपुर, मुंगेली, कोरबा, रायगढ़ और जांजगीर-चांपा जिले में तथा छठवां चरण 29 से 31 अगस्त तक, जांजगीर-चांपा, रायगढ़ और जशपुर जिले आयोजित। मुख्यमंत्री विकास यात्रा के सभी कार्यक्रमों में शामिल हुए। 30 अगस्त – मुख्यमंत्री ने विकास यात्रा के दौरान रायगढ़ जिले के ग्राम सूरजगढ़ के पास महानदी पर छत्तीसगढ़ के सबसे लम्बे पुल का लोकार्पण किया, लोक निर्माण विभाग द्वारा 56 करोड़ 48 लाख रूपए की लागत से बनाया गया है छत्तीसगढ़ और ओड़िशा राज्यों को जोड़ने वाला एक हजार 830 मीटर (लगभग दो किलोमीटर) लम्बा यह पुल।
माह सितम्बर 2013
रायगढ़ में मेडिकल कॉलेज का शुभारंभ और भवन का लोकार्पण
राजनांदगांव में मेडिकल कॉलेज भवन का शिलान्यास
एक सितम्बर- मुख्यमंत्री ने राजधानी रायपुर में किया प्रदेश व्यापी खाद्य एवं पोषण सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ, रायपुर स्थित अपने निवास परिसर से उन्होंने छत्तीसगढ़ खाद्य एवं पोषण सुरक्षा अधिनियम 2012 के तहत राशन सामग्री वितरण के लिए नागरिक आपूर्ति निगम के विशेष वाहनों को हरी झंडी दिखाकर प्रदेश के विभिन्न जिलों के लिए रवाना किया, खाद्य सुरक्षा कानून के प्रतीक चिन्ह का भी अनावरण किया, डॉ. रमन सिंह ने कोरिया जिले के आदिवासी बहुल खड़गंवा से प्रदेशव्यापी विकास यात्रा के सातवें चरण का शुभारंभ, मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश व्यापी खाद्य सुरक्षा और पोषण सुरक्षा सप्ताह के अन्तर्गत कोरिया जिले के चिरमिरी नगर निगम क्षेत्र में ‘कोर-पीडीएस मेरी मर्जी’ योजना का शुभारंभ, 7 सितम्बर- प्रदेश व्यापी विकास यात्रा का अम्बिकापुर में समापन, गुजरात के मुख्यमंत्री श्री नरेंद्र मोदी विशेष रूप से शामिल हुए विकास यात्रा के समापन समारोह में। 8 सितम्बर- छत्तीसगढ़ को भारत राष्ट्रीय साक्षरता पुरस्कार से नवाजा गया, अन्तर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित एक गरिमामय समारोह में राष्ट्रपति श्री प्रणव मुखर्जी के हाथों छत्तीसगढ़ के स्कूल शिक्षा मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल ने ग्रहण किया, छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले और इसी जिले की पटना तहसील को भी इस पुरस्कार से सम्मानित , मुख्यमंत्री ने जिला मुख्यालय राजनांदगांव में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री भारत दर्शन योजना का शुभारंभ। 10 सितम्बर- राज्य खेल अलंकरण समारोह, मुख्यमंत्री ने राज्य खेल पुरस्कारों सहित विभिन्न खेल पुरस्कारों से 466 प्रतिभवान खिलाड़ियों को सम्मानित किया, 11 सितम्बर- मुख्यमंत्री से राजधानी रायपुर स्थित उनके निवास पर चेक गणराज्य के भारत स्थित राजदूत श्री मिलोस्लाव स्टासेक की सौजन्य मुलाकात। 13 सितम्बर- मुख्यमंत्री द्वारा दुर्ग स्थित हिन्दी भवन में आयुक्त न्यायालय के लिंक कोर्ट का शुभारंभ, मुख्यमंत्री ने राजधानी रायपुर की यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाने के लिए 62 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित तीन लम्बी-चौड़ी पक्की सड़कों का लोकार्पण किया। इनकी कुल लम्बाई 12 किलोमीटर है। 17 सितम्बर-मुख्यमंत्री द्वारा विश्वकर्मा पूजन के अवसर पर रायपुर में आयोजित राज्य श्रम दिवस समारोह में छत्तीसगढ़ के एक लाख 10 हजार चरवाहों और 15 हजार कोटवारों को निःशुल्क सायकिल वितरण योजना का शुभारंभ, 18 सितम्बर- मुख्यमंत्री ने जिला मुख्यालय रायगढ़ में 106 करोड़ 35 लाख रूपए की लागत से निर्मित शासकीय मेडिकल कॉलेज भवन का लोकार्पण किया। 19 सितम्बर- प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का छत्तीसगढ़ प्रवास। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की उपस्थिति में प्रधानमंत्री ने बिलासपुर जिले के सीपत में राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम के दो हजार 980 मेगावाट क्षमता के सुपर थर्मल पावर स्टेशन का लोकार्पण किया। इस समारोह में उन्होंने रायगढ़ जिले के ग्राम लारा स्थित 1600 मेगावाट के सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट के प्रथम चरण का शिलान्यास भी किया। 20 सितम्बर- मुख्यमंत्री द्वारा जिला मुख्यालय कवर्धा में लगभग एक करोड़ 15 लाख रूपए की लागत से निर्मित नगर पालिका भवन का लोकार्पण। 21 सितम्बर- मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने जिला मुख्यालय राजनांदगांव किया 300 करोड़ रूपए की लागत से बनने वाले शासकीय ऐलोपैथिक मेडिकल कॉलेज का भूमिपूजन और शिलान्यास। 23 सितम्बर – मुख्यमंत्री ने राजधानी रायपुर के डी.के. अस्पताल में किया प्रदेश की गर्भवती माताओं के लिए महतारी एक्सप्रेेस एम्बूलेंस सेवा और इसके लिए टोल-फ्री टेलीफोन नम्बर-102 का लोकार्पण। डॉ. रमन सिंह ने किया आम जनता को निःशुल्क डॉक्टरी सलाह देने के लिए टोल-फ्री नम्बर 104 पर आधारित आरोग्य सेवा और स्वास्थ्य परामर्श केन्द्र का शुभारंभ।
माह अक्टूबर 2013
नया रायपुर में तीन सौ करोड़ के लॉजिस्टिक हब का शिलान्यास
जगदलपुर मेडिकल कॉलेज के भवन का लोकार्पण
एक अक्टूबर- मुख्यमंत्री द्वारा नया रायपुर में तीन सौ करोड़ रुपए की लागत के लाजिस्टिक हब का शिलान्यास,
स्वागत वाटिका का लोकार्पण, नया रायपुर में 1301 करोड़ रूपए के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास, मंत्रालय में डिजिटल सचिवालय और स्टेट पोर्टल का शुभारंभ, रायपुर के पास ग्राम डुमरतराई में छत्तीसगढ़ राज्य गृह निर्माण मण्डल की लगभग तीन सौ करोड़ रुपए की लागत की एक हजार 581 मकानों वाली चार आवासीय परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण, इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय परिसर में ‘बहुआयामी सांस्कृतिक संस्थान’ भवन का शिलान्यास, राज्य शासन के संस्कृति विभाग द्वारा करीब 50 करोड़ रुपए की लागत से दस एकड़ क्षेत्र में इस महत्वाकांक्षी संस्थान का निर्माण किया जाएगा, 03 अक्टूबर- मुख्यमंत्री द्वारा जगदलपुर मेडिकल कालेज भवन का लोकार्पण, मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आदिवासी बहुल बस्तर संभाग के मुख्यालय जगदलपुर के लालबाग परेड मैदान में आयोजित विशाल जनसभा में 261 करोड़ रूपए से अधिक राशि के निर्माण कार्यो का लोकार्पण और भूमिपूजन किया, संयुक्त वन प्रबंधन योजना से संबंधित वन समितियों को चार करोड़ 25 लाख रूपए के लाभांश के चेक वितरित किए, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के जगदलपुर परिक्षेत्र कार्यालय का शुभारंभ, जगदलपुर में तीन करोड़ 11 लाख रूपए की लागत से निर्मित पुलिस समन्वय केन्द्र (को-आर्डिनेशन सेन्टर) के नव-निर्मित भवन सहित केन्द्रीय जेल जगदलपुर में तीन करोड़ 41 लाख रूपए की लागत से बनाए गए प्रशासनिक भवन और पांच बैरकों और एक भोजन कक्ष का लोकार्पण, 4 अक्टूबर- भारतीय रिजर्व बैंक (रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया) के गवर्नर श्री रघुराम गोविंद राजन का छत्तीसगढ़ प्रवास (3 एवं 4 अक्टूबर), 4 अक्टूबर- छत्तीसगढ़ मध्यप्रदेश, राजस्थान, दिल्ली और मिजोरम विधानसभा का आम चुनाव कार्यक्रम घोषित। आदर्श आचरण संहिता लागू, 21 अक्टूबर- राज्यपाल श्री शेखर दत्त छत्तीसगढ़ आयुष एवं स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के पांचवंे स्थापना दिवस समारोह में शामिल हुए, 30 अक्टूबर- छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस राज्योत्सव 2013 के उपलक्ष्य में तीन दिवसीय समारोह नया रायपुर के ग्राम तूता स्थित पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी उद्योग एवं व्यापार परिसर में शुरू, छत्तीसगढ़ राज्य पुलिस जवाबदेही प्राधिकरण के अध्यक्ष न्यायमूर्ति श्री एस.सी. व्यास ने दीप प्रज्जवलित कर समारोह का शुभारंभ किया।
माह नवम्बर 2013
नया रायपुर में तीन राज्योत्सव आयोजित
विधानसभा का तीसरा आम चुनाव सम्पन्न
एक नवम्बर- राज्यपाल श्री शेखर दत्त मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए नया रायपुर के पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी उद्योग एवं व्यापार परिसर में आयोजित तीन दिवसीय राज्योत्सव के समापन समारोह में 11 नवम्बर- विधानसभा निर्वाचन प्रथम चरण में 18 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान, 19 नवम्बर-विधानसभा निर्वाचन द्वितीय चरण में 72 सीटों में मतदान, 24 नवम्बर- विश्व विरासत सप्ताह के समापन अवसर पर राज्यपाल श्री शेखर दत्त राजधानी रायपुर की सबसे पुरानी बसाहटों में एक पुरानी बस्ती विरासत दर्शन पदयात्रा में शामिल हुए, 25 नवम्बर- श्री शेखर दत्त ने रायपुर में यूनिसेफ द्वारा आयोजित बाल अधिकारों की सुरक्षा एवं जनजागरूकता सप्ताह का शुभारंभ किया, राज्यपाल श्री शेखर दत्त रायपुर में आयोजित एनसीसी (नेशनल कैडेट कोर) के राष्ट्रीय एकता शिविर में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल हुए, 29 नवम्बर- राज्यपाल श्री शेखर दत्त द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य टेनिस एसोसिएशन द्वारा आयोजित गोंडवाना कप इंटरनेशनल टेनिस टूर्नामेंट आईटीएफ फ्यूचर्स के विजेताओं को पुरस्कार वितरित।
माह दिसम्बर 2013
डॉ. रमन सिंह ने बनायी हैट्रिक: तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ
खेतिहर श्रमिकों को अटल बीमा योजना की सौगात
4 दिसम्बर- राज्यपाल श्री शेखर दत्त द्वारा रायपुर स्थित पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के सभागृह में देश के मध्य क्षेत्र के विभिन्न विश्वविद्यालयोें के कुलपतियों के दो दिवसीय सम्मेलन का शुभारंभ, 8 दिसम्बर- राज्य विधानसभा के तीसरे आम चुनाव की मतगणना। भारतीय जनता पार्टी को 49, कांग्रेस को 39, निर्दलीय को एक तथा बसपा को एक सीट पर मिली विजय। 10 दिसम्बर- मुख्यमंत्री ने रायपुर के जय स्तंभ चौक पहुंचकर छत्तीसगढ़ के महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी अमर शहीद वीर नारायण सिंह के शहादत दिवस पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की, 11 दिसम्बर- छत्तीसगढ़ इंफोटेक एवं बायोटेक प्रमोशन सोसायटी (चिप्स) को नई दिल्ली में ई-गवर्नेंस सेवाओं के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार, 12 दिसम्बर- डॉ. रमन सिंह ने बनायी हैट्रिक, पूर्ण बहुमत प्राप्त भाजपा विधायक दल के नेता के रूप में तीसरी बार छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली, शपथ ग्रहणके तुरन्त बाद धान का समर्थन मूल्य 2100 रुपए प्रति क्विंटल घोषित करने के लिए प्रधानमंत्री को पत्र लिखा, मुख्यमंत्री ने मंत्रालय में वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक ली, 14 दिसम्बर- छत्तीसगढ़ इंफोटेक एवं बायोटेक प्रमोशन सोसायटी (चिप्स) को विशाखापट्टनम में ई-प्रोक्योरमेंट परियोजना के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार, 18 दिसम्बर- मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने किया मंत्रि मण्डल का गठन। राजभवन में राज्यपाल श्री शेखर दत्त ने नौ केबिनेट मंत्रियों को दिलायी शपथ। मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में उनके निवास कार्यालय में नयी केबिनेट की प्रथम बैठक, मुख्यमंत्री गुरू घासीदास जयंती के अवसर पर मंुगेली, राजनांदगांव और रायपुर पेंशनबाड़ा स्थित शासकीय आदर्श पोस्ट मेट्रिक अनुसूचित जाति बालक छात्रावास में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल हुए। 19 दिसम्बर-मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में मंत्रालय में वन विभाग की बैठक, तेन्दूपत्ते की तर्ज पर लघु वनोपज इमली, चिरौंजी, महुआ बीज, कोसा ककून और लाख की शासकीय खरीदी के लिए कार्य-योजना बनाने के निर्देश, 25 दिसम्बर- मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन ‘सुशासन दिवस’ के उपलक्ष्य में राजधानी रायपुर के शहीद स्मारक भवन में प्रदेश के लगभग 17 लाख खेतिहर श्रमिकों के लिए ‘अटल खेतिहर मजदूर बीमा योजना’ का शुभारंभ किया, डॉ. रमन सिंह ने रायपुर के टाऊन हॉल में जनसंपर्क विभाग द्वारा सुशासन दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित तीन दिवसीय फोटो प्रदर्शनी का भी शुभारंभ किया। 28 दिसम्बर – पंडित जवाहर लाल नेहरू ऐलोपैथिक मेडिकल कॉलेज रायपुर का दो दिवसीय स्वर्ण जयंती समारोह प्रारंभ। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की अध्यक्षता में राज्यपाल श्री शेखर दत्त ने किया शुभारंभ। 29 दिसम्बर – छत्तीसगढ़ आयुष एवं स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय रायपुर का प्रथम दीक्षान्त समारोह – प्रसिद्ध चिकित्सक, पदम् भूषण सम्मान प्राप्त डॉ. आर.डी. लेले ने दिया दीक्षान्त भाषण, राज्यपाल श्री शेखर दत्त की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह सहित अनेक विशिष्टजन हुए शामिल। डॉ. रमन सिंह का इन्दौर (मध्यप्रदेश) प्रवास। प्रेस क्लब इन्दौर में पत्रकारों ने किया आत्मीय स्वागत।