ट्रक बाइक की भिड़ंत..प्रधान आरक्षक के पुत्र की मौत..एक घायल …!

अम्बिकापुर

मंगलवार की दोपहर 2 बजे अम्बिकापुर नगर के पीजी कॉलेज में पढने वाले बीएससी प्रथम वर्ष के दो छात्र जैसे ही कॉलेज से निकलकर वापस अपने घर जा रहे थे। रामानुजगंज रोड में स्व. रविशंकर त्रिपाठी पेट्रोल पम्प के सामने ट्रक-मोटरसायकल में जबरजस्त भिड़ंत हो गई। घटना में मोटरसायकल सवार दोनों छात्र ट्रक के नीचे आ गये। एक छात्र के सडक पर गिरने के बाद पीछे से आ रही एक ट्रेक्टर उसके पैर में चढ़ गई, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतक युवक अम्बिकापुर कोतवाली में पदस्थ प्रधान आरक्षक राकेश यादव का पुत्र अनुज यादव बताया जा रहा है। घायल एक अन्य युवक अधिवक्ता उमंग दुबे का पुत्र है।

जानकारी के मुताबिक गोधनपुर निवासी प्रधान आरक्षक राकेश यादव का पुत्र अनुज यादव एवं उमंग दुबे अधिवक्ता का पुत्र आशीष दुबे जो मोटरसायकल में सवार होकर पीजी कॉलेज गये हुये थे। कॉलेज से दोनों रामानुजगंज बांस बाड़ी मार्ग होते हुये अपने घर गोधनपुर जा रहे थे कि इसी बीच श्री त्रिपाठी पेट्रोल पम्प के सामने रामानुजगंज की ओर से आ रही ट्रक से आमने-सामने भिड़ंत हो गई। भिडं़त इतनी जबरजस्त थी कि दोनों युवक सडक के दोनों ओर फेंका गये। घटना के बाद पीछे की ओर से आ रही एक ट्रेक्टर का चक्का अनुज यादव के पैर में चढ़ गया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जिस वक्त यह हादसा हुआ क्राईम ब्रांच पुलिस वहां से गुजर रही थी। घटना को देख पुलिस ने दोनो को आनन-फानन में मिशन अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल पहुंचते ही चिकित्सकों ने प्रधान आरक्षक के पुत्र अनुज यादव को मृत घोषित कर दिया। अधिवक्ता उमंग दुबे का पुत्र की स्थिति भी गंभीर बताई जा रही है। घटना के बाद मौके पर अम्बिकापुर सीएसपी गरिमा डी उपाध्याय मौके पर पहुंच दुर्घटनाकारी वाहन को अपने कब्जे में करते हुये चालक को गिरफ्तार कर लिया है। प्रधान आरक्षक के पुत्र की मौत व अधिवक्ता के पुत्र के गंभीर होने की खबर पर मिशन अस्पताल में पुलिस के आला अधिकारी व कई अधिवक्ता पहुंचे हुये थे। अपने पुत्र की मौत होते ही पिता राकेश यादव का रो-रोकर बुरा हाल था। परिवार के लोग भी काफी सदमे में हैं।