जर्जर सडक पर आक्रोशित लोगों ने लगाया रोपा….

वर्षों से उधड़ चुकी है गुदरी बाजार से प्रतापपुर चौक तक की सडक

अम्बिकापुर

नगर के गुदरी बाजार चौक से लेकर प्रतापपुर चौक तक की जर्जर हो चुकी सडक बारिश में दलदल के रूप में परिवर्तित हो चुकी है। लम्बे समय से उक्त सडक के चौड़ीकरण की मांग आज तक पूरी नहीं होने का विरोध जताते हुये आक्रोशित लोगों ने आज उक्त मार्ग पर रोपा लगाया।

गौरतलब है कि गुदरी चौक से लेकर प्रतापपुर चैक तक सकरी सडक कई जगह से उधड़ चुकी है। सडक के बीच में कई जगह जहां जानलेवा गड्डे बन चुके हैं वहीं सडक के दोनों ओर का किनारा मिट्टी के कारण दलदल का रूप ले चुका है। सडक की इस हालत व कई जानलेवा गड्डे हो जाने की वजह से आये दिन दुर्घटनायें उक्त मार्ग पर होती ही रहती है। पूर्व में इस सडक को बनाये जाने की मांग किये जाने पर पीडब्ल्यूडी द्वारा सडक के दोनों ओर मिट्टीए मुरूम डलवाकर अपने काम की इतिश्री कर ली गई थी। तेज बारिश में सडक के दोनों ओर डाली गई मिट्टी व मुरूम भी अब बह चुके हैं। यही नहीं सडक का किनारा दलदल का रूप ले चुका है। सकरी सडक में जहां एक ओर गड्डे से परेशानी बनी हुई हैं वहीं उसके दोनों ओर दलदल हो जाने से तकलीफे और ज्यादा बढ़ चुकी है। आज तक उक्त सडक को बनाये जाने की मांग पूरी नहीं होने का विरोध जताते हुये स्थानीय लोगों ने उक्त दलदल मेें रोपा लगाकर नारेबाजी की। विदित हो कि उक्त मार्ग का चैड़ीकरण जहां पीडब्ल्यूडी को करना है वहीं प्रतापपुर चौक से लेकर प्रतापपुर तक सीजीआरडीसी के द्वारा सडक बनाये जाने की स्वीकृति दी गई थीए परंतु आज तक इन सडको का उद्धार नहीं हो सकी है।