यात्री प्रतिक्षालय में गंदगी का आलम.. प्रशासन मौन…

0
345
Spread the love

[highlight color=”red”]बलरामपुर/रामानुजनगर[/highlight]

ग्राम पंचायत की उदासीनता के कारण बस स्टैण्ड का एकमात्र यात्री प्रतिक्षालय अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है। प्रतिक्षालय के अंदर आसपास के लोगों द्वारा रखे कबाड़ व किये गये गंदगी के कारण यात्रियों को प्रतिक्षालय का लाभ नहीं मिल रहा है। लोगों ने बताया कि ब्लॉक मुख्यालय का बस स्टैण्ड स्थित यात्री प्रतिक्षालय बेहद जर्जर अवस्था मेें है। इसके अलावा कबाड़ व गंदगी के कारण कोई यात्री प्रतिक्षालय मेें बैठकर वाहनेां की प्रतिक्षा नहीं कर सकता है। गर्मी हो या बरसात बस स्टैण्ड मेें एक नीम पेड़ का छांव ही यात्रियों के बैठने की जगह है।

पंचायत द्वारा उक्त प्रतिक्षालय का मरम्मत कर दिये जाने से इसका लाभ यात्रियों को मिल सकता है, लेकिन सरपंच- सचिव द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिये जानेे से प्रतिक्षालय में गंदगी पसरा हुआ है। इधर स्वच्छ भारत अभियान की शुरूआती दौर में सार्वजनिक स्थलों व चैक-चैराहों में एक दिन सफाई कर सफाई का संदेश देन वाले अधिकारी भी यहां साफ-सफाई कर और एक दिन फोटो खिंचाकर भूल गये। लिहाजा भारी गंदगी के बीच यात्रियों को अपना समय गुजारना पड़ रहा है।

About The Author