राज्य के दस जिलों की समितियों में मक्के की आवक शुरू


समर्थन मूल्य पर मक्का खरीदने की समुचित व्यवस्था

रायपुर, 30 दिसम्बर 2013

छत्तीसगढ़ राज्य नागरिक आपूर्ति निगम द्वारा प्रदेश के 27 में से मक्के की अधिक पैदावार वाले 10 जिलों की सहकारी समितियों के उपार्जन केन्द्रों में समर्थन मूल्य नीति के तहत किसानों से मक्का खरीदने की व्यवस्था की गयी है। इस खरीफ विपणन वर्ष 2013-14 में शासन द्वारा मक्के का न्यूनतम समर्थन मूल्य एक हजार 310 रूपए प्रति क्विंटल तय किया गया है। निगम के अधिकारियों ने आज यहां बताया कि बस्तर (जगदलपुर), कोण्डागांव, नारायणपुर, उत्तर बस्तर (कांकेर), दक्षिण बस्तर (दंतेवाड़ा), सुकमा, गरियाबंद, बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के साथ-साथ राजनांदगांव जिले के विकासखण्ड मानपुर और मोहला में मक्के की आवक शुरू हो गयी है। आपूर्ति निगम द्वारा चालू खरीफ विपणन वर्ष 2013-14 में भी जिला सहकारी केन्द्रीय बैंकों से संबंधित प्राथमिक सहकारी समितियों के उपार्जन केन्द्रों में मक्के की खरीदी की जा रही है। इसके लिए निगम द्वारा समितियों को पर्याप्त राशि भी उपलब्ध करा दी गयी है। प्रत्येक समिति को पांच सौ नग बारदाने भी दिए गए हैं और अतिरिक्त बारदानों की पूर्ति करने के लिए निगम के जिला प्रबंधकों को राशन दुकानों से बारदाना खरीदने के निर्देश दिए गए हैं। यदि किसी सहकारी समिति के उपार्जन केन्द्र में मक्के की आवक तेज होती है तो ऐसी स्थिति में राशन दुकानों के अलावा मार्कफेड के जिला विपणन अधिकारी से भी बारदाने प्राप्त किए जा सकते हैं।