कवर्धा। छत्तीसगढ़ पुलिस ने अनुशासन और आचरण को लेकर जीरो टॉलरेंस का संदेश देते हुए बड़ी कार्रवाई की है। वर्दी पहनकर सार्वजनिक स्थान पर शराब के नशे में हंगामा करना आरक्षक को महंगा पड़ गया। कबीरधाम जिले में पदस्थ आरक्षक क्रमांक 126 अभिषेक लकड़ा को गंभीर अनुशासनहीनता और अशोभनीय व्यवहार का दोषी पाए जाने पर सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है।
पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह के निर्देश पर की गई विभागीय कार्रवाई में यह सामने आया कि 30 अप्रैल 2025 को संबंधित आरक्षक वर्दी में शराब के नशे की हालत में एक शोरूम पहुंचा, जहां उसने कर्मचारियों और आम नागरिकों के साथ अभद्र और अमर्यादित व्यवहार किया। शोरूम संचालक की शिकायत पर थाना प्रभारी कवर्धा मौके पर पहुंचे, जहां आरक्षक अत्यधिक नशे में हंगामा करते हुए पाया गया।
इसे भी पढ़ें – Chhattisgarh News: मरीन ड्राइव की सैर अब मुफ्त नहीं, मॉर्निंग-इवनिंग वॉक पर भी होगी जेब ढीली, पार्किंग शुल्क लागू
इसे भी पढ़ें – Chhattisgarh News: वसूली और जांच में खेल करने वाले दो आरक्षक पर गिरी गाज, महिला पुलिसकर्मी सस्पेंड और एक लाइन अटैच
समझाइश दिए जाने के बावजूद जब उसके व्यवहार में कोई सुधार नहीं हुआ तो उसे थाना लाया गया और जिला अस्पताल कवर्धा में मेडिकल परीक्षण कराया गया। जांच रिपोर्ट में अत्यधिक शराब सेवन की पुष्टि हुई, जिसके बाद मामले को गंभीर मानते हुए विभागीय जांच शुरू की गई। जांच प्रक्रिया के दौरान आरक्षक को अपना पक्ष रखने का पूरा अवसर भी दिया गया।
विभागीय जांच में यह भी उजागर हुआ कि अल्प सेवाकाल के बावजूद आरक्षक का आचरण लगातार अनुशासनहीन रहा है। पूर्व में उस पर सात बार निंदा की सजा और दो बार वेतनवृद्धि असंचयी प्रभाव से रोके जाने की कार्रवाई हो चुकी थी, लेकिन इसके बावजूद सुधार नहीं आया। सभी साक्ष्यों, दस्तावेजों और गवाहों के परीक्षण के बाद आरोपों को सिद्ध मानते हुए पुलिस अधीक्षक कबीरधाम ने आरक्षक को सेवा से डिसमिस करने का कठोर निर्णय लिया।
इसे भी पढ़ें – Weather Update: प्रदेश में फिर लौटेगी ठंड की मार, सरगुजा संभाग में कड़ाके की सर्दी का अलर्ट
इसे भी पढ़ें – आज थमेगा धान बिक्री का सिलसिला, छत्तीसगढ़ के किसानों को मिला ढाई महीने का अवसर
