रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पुलिस महकमे की छवि धूमिल करने वाले मामलों पर पुलिस कमिश्नर ने कड़ा रुख अपनाया है। अवैध वसूली और जांच प्रक्रिया में गंभीर गड़बड़ी के आरोपों में दो पुलिसकर्मियों पर बड़ी कार्रवाई की गई है। कबीर नगर थाना की महिला प्रधान आरक्षक को निलंबित कर दिया गया है, जबकि गंज थाना में पदस्थ आरक्षक को लाइन अटैच किया गया है। दोनों मामलों में विभागीय जांच शुरू कर दी गई है और जांच पूरी होने के बाद और सख्त कार्रवाई के संकेत दिए गए हैं।
इसे भी पढ़ें – Weather Update: प्रदेश में फिर लौटेगी ठंड की मार, सरगुजा संभाग में कड़ाके की सर्दी का अलर्ट
इसे भी पढ़ें – आज थमेगा धान बिक्री का सिलसिला, छत्तीसगढ़ के किसानों को मिला ढाई महीने का अवसर
मिली जानकारी के मुताबिक गंज थाना के आरक्षक केशव सिन्हा पर दुकानदारों और होटल संचालकों से अवैध वसूली के गंभीर आरोप लगे हैं। शिकायतकर्ताओं का कहना है कि वह छोटे कारोबारियों पर दबाव बनाने के लिए उन्हें लॉकअप में बंद करने की धमकी देता था। पीड़ित दुकानदारों ने इस पूरे मामले की शिकायत सीधे पुलिस कमिश्नर से की, जिसके बाद तत्काल संज्ञान लेते हुए आरक्षक केशव सिन्हा को लाइन अटैच कर दिया गया।

इसे भी पढ़ें – बलरामपुर की पूनम अधिकारी बनीं ‘टॉप मेकअप आर्टिस्ट सरगुजा 2026’, राज्य स्तरीय मंच पर दिखाएँगी हुनर
वहीं कबीर नगर थाना की महिला प्रधान आरक्षक चंद्रकला साहू पर पाक्सो एक्ट से जुड़े एक मामले में पैसे लेकर जांच प्रभावित करने का आरोप है। आरोप है कि महिला प्रधान आरक्षक ने लेनदेन के बदले पीड़िता के बयान में हेरफेर की। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस कमिश्नर ने उसे तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।
