सूरजपुर. जिले के बिश्रामपुर क्षेत्र में शुक्रवार को नेशनल हाईवे-43 के किनारे पेट्रोल पंप परिसर में ऐसा खौफनाक हादसा हुआ, जिसे देखकर हर किसी की रूह कांप उठी. नायरा पेट्रोल पंप के पास बिश्रामपुर की ओर से सूरजपुर की तरफ जा रहे तेज रफ्तार अनियंत्रित पिकअप वाहन ने सूरजपुर की तरफ से आ रही कार, जो पेट्रोल टंकी की ओर मुड़ रही थी, उसे जबरदस्त टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि पिकअप, कार के ऊपर जा गिरी. घटना में दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए. दोनों वाहनों के लोहे के हिस्से उखड़कर बिखर गए और कुछ पल के लिए पूरा इलाका धमाके जैसी आवाज से दहल उठा. हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और यातायात पूरी तरह ठप हो गया.
कार की हालत देखकर मौके पर मौजूद लोगों को यही लगा कि भीतर बैठे लोग शायद जिंदा नहीं बचे होंगे, लेकिन यह किसी चमत्कार से कम नहीं था कि इस भीषण हादसे में कार सवार और पिकअप चालक सभी लोग सुरक्षित बाहर निकल आए. जान बचने की इस घटना ने वहां मौजूद हर व्यक्ति को स्तब्ध कर दिया. हादसे के तुरंत बाद बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए और चीख-पुकार का माहौल बन गया.
सूचना मिलते ही बिश्रामपुर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और स्थिति को संभालते हुए भीड़ को नियंत्रित किया. पुलिस ने क्रेन मंगवाकर क्षतिग्रस्त वाहनों को मौके से हटवाया. पुलिस की तत्परता से स्थिति सामान्य हुई. फिलहाल पुलिस हादसे के कारणों की जांच में जुटी है और यह पता लगाया जा रहा है कि तेज रफ्तार और लापरवाही में से किस वजह से यह खतरनाक भिड़ंत हुई.
