जांजगीर-चांपा. जिले में कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने के मामले में पुलिस ने कड़ा रुख अपनाया है. थाना नवागढ़ क्षेत्र अंतर्गत केरा में हसदेव नदी पुल के पास सड़क जाम कर आवागमन बाधित करने के प्रकरण में पुलिस ने आठ लोगों को नामजद करते हुए 25 से 30 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पुलिस के अनुसार 29 जनवरी 2026 को ग्राम मोहतरा के ग्रामीणों ने गांव में बड़े पैमाने पर हो रही राखड़ डंपिंग के विरोध में प्रदर्शन किया था. ग्रामीणों का कहना था कि उड़ती राखड़ से इलाके में प्रदूषण फैल रहा है, जिससे बच्चों, बुजुर्गों और आम लोगों के स्वास्थ्य पर गंभीर असर पड़ रहा है. इसी मांग को लेकर प्रदर्शनकारियों ने केरा रोड स्थित हसदेव नदी पुल के पास सड़क को चारों ओर से घेर लिया और चक्का जाम कर दिया.
चक्का जाम के चलते मार्ग से गुजरने वाले वाहनों और राहगीरों को रोक दिया गया, जिससे लंबे समय तक यातायात ठप रहा और आम जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. हालात की गंभीरता को देखते हुए थाना नवागढ़ पुलिस ने मौके की स्थिति का संज्ञान लिया और मामले को कानून व्यवस्था से जोड़ते हुए कार्रवाई का निर्णय लिया.
पुलिस ने शुक्रवार को ग्राम मोहतरा और केरा के आठ निवासियों को नामजद करते हुए अन्य 25–30 अज्ञात लोगों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध किया है. प्रकरण को विवेचना में लिया गया है और पुलिस का कहना है कि जांच के आधार पर आरोपितों के खिलाफ आगे विधिवत कार्रवाई की जाएगी.
