रायपुर. भारतीय जनता पार्टी ने छत्तीसगढ़ में अपने युवा मोर्चा संगठन को नई ऊर्जा देने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए 13 जिलों में भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्षों और जिला महामंत्रियों की नियुक्ति की घोषणा कर दी है.
प्रदेश महामंत्री एवं मुख्यालय प्रभारी डॉ. नवीन मारकंडे ने शुक्रवार को नियुक्तियों की सूची सार्वजनिक करते हुए बताया कि सभी पदाधिकारियों की जिम्मेदारियां तत्काल प्रभाव से लागू होंगी. जारी सूची के अनुसार रायपुर शहर से अर्पित सूर्यवंशी, बस्तर से अभिलाष यादव, नारायणपुर से परमानंद नाग, कबीरधाम से उमंग पांडे और राजनांदगांव से चिन्टू सोनकर को जिला अध्यक्ष की कमान सौंपी गई है.
घोषित सूची में बस्तर, नारायणपुर, राजनांदगांव, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, जशपुर, कवर्धा, बेमेतरा, रायपुर शहर, कोरबा, महासमुंद, गरियाबंद और गौरेला-पेंड्रा-मरवाही सहित अन्य जिलों के युवा मोर्चा अध्यक्षों और महामंत्रियों के नाम शामिल हैं.


