बलरामपुर. जिले में शुक्रवार को उस वक्त सनसनी फैल गई, जब कोतवाली थाना क्षेत्र के खुटान पारा स्थित सेंदुर नदी के किनारे रेत के नीचे दबा एक अज्ञात शव बरामद हुआ. नदी किनारे इस तरह शव मिलने और उसे रेत में छिपाए जाने के तरीके ने पूरे मामले को संदिग्ध बना दिया है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकलवाकर जांच शुरू कर दी.
जानकारी के अनुसार ग्रामीणों ने नदी किनारे रेत में असामान्य स्थिति देखी, जिसके बाद करीब जाकर देखने पर शव होने की पुष्टि हुई. देखते ही देखते घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई और इलाके में दहशत का माहौल बन गया. पुलिस ने मौके को घेराबंदी कर सुरक्षित किया और आवश्यक कार्रवाई की.
शव की स्थिति को देखकर प्रथम दृष्टया यह आशंका जताई जा रही है कि पहचान छिपाने के उद्देश्य से शव को रेत के नीचे दबाया गया होगा. इसी कड़ी में पुलिस इसे सामान्य मौत मानने के बजाय संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के रूप में देख रही है. फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए हैं, ताकि मौत के कारणों की परतें खोली जा सकें.
कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक भापेंद्र साहू ने बताया कि अज्ञात शव मिलने पर मर्ग कायम कर लिया गया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. उन्होंने स्पष्ट किया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारण सामने आएंगे और उसी आधार पर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.
पुलिस फिलहाल शव की शिनाख्त में जुटी हुई है. आसपास के गांवों और इलाकों में पूछताछ की जा रही है, वहीं हाल के दिनों में दर्ज गुमशुदा व्यक्तियों की सूची भी खंगाली जा रही है.
