Gold-Silver Price Today: अगर आप लंबे समय से सोना या चांदी खरीदने का इंतजार कर रहे थे, तो आज सर्राफा बाजार से राहत भरी खबर सामने आई है. शुक्रवार, 30 जनवरी 2026 की सुबह कीमती धातुओं में जबरदस्त गिरावट दर्ज की गई, जिसने बाजार को चौंका दिया. एक ही झटके में चांदी के दाम करीब 20,000 रुपये टूट गए, जबकि सोना भी 6,000 रुपये तक सस्ता हो गया. हाल के दिनों में रिकॉर्ड ऊंचाई छूने के बाद आई इस गिरावट ने निवेशकों और खरीदारों दोनों का ध्यान खींच लिया है.
भारतीय वायदा बाजार MCX में सुबह करीब 9:30 बजे चांदी की कीमतों में 4.18 प्रतिशत की भारी गिरावट देखने को मिली. चांदी का भाव फिसलकर 3,80,181 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया. खास बात यह है कि महज एक दिन पहले ही चांदी ने 4 लाख रुपये प्रति किलो का ऐतिहासिक आंकड़ा पार किया था. इसी तरह सोने की कीमतों में भी तेज दबाव नजर आया. 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना 3.04 प्रतिशत गिरकर 1,77,710 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार करता दिखा, जबकि इससे पहले यह करीब 1.83 लाख रुपये तक पहुंच चुका था.
बाजार जानकारों के मुताबिक, पिछले एक हफ्ते में चांदी की कीमतों में करीब एक लाख रुपये तक की जबरदस्त तेजी आई थी. ऊंचे स्तरों पर पहुंचने के बाद निवेशकों ने मुनाफा वसूली शुरू कर दी, जिसका सीधा असर कीमतों पर पड़ा. इसके साथ ही अंतरराष्ट्रीय बाजार में अमेरिकी डॉलर की मजबूती और फेडरल रिजर्व के संकेतों ने भी सोने-चांदी पर दबाव बढ़ाया है. घरेलू स्तर पर एक और बड़ा कारण आगामी बजट को माना जा रहा है. 1 फरवरी को पेश होने वाले केंद्रीय बजट में सोने और चांदी पर आयात शुल्क घटने की अटकलें तेज हैं, इसी उम्मीद में बाजार में बिकवाली बढ़ गई.
इस तेज उतार-चढ़ाव के बीच आम ग्राहकों के लिए यह गिरावट एक सुनहरा मौका मानी जा रही है. खासतौर पर शादी-विवाह के लिए गहने खरीदने वालों को मौजूदा स्तर पर राहत मिल सकती है. हालांकि, विशेषज्ञों का कहना है कि बजट से पहले बाजार में अस्थिरता बनी रह सकती है. निवेशकों को फिलहाल सतर्क रहने और बजट भाषण के बाद स्थिति साफ होने का इंतजार करने की सलाह दी जा रही है, क्योंकि टैक्स और ड्यूटी से जुड़ी घोषणाएं कीमती धातुओं की आगे की दिशा तय कर सकती हैं.
