स्पोर्ट्स डेस्क. टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को लेकर 29 जनवरी की रात सोशल मीडिया पर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब उनका इंस्टाग्राम अकाउंट अचानक गायब नजर आया. करोड़ों फॉलोअर्स वाले इस अकाउंट को न तो सर्च किया जा पा रहा था और न ही प्रोफाइल ओपन हो रही थी. विराट के 27.4 करोड़ से ज्यादा फॉलोअर्स वाले इंस्टाग्राम अकाउंट के अचानक लापता होने से फैंस असमंजस में पड़ गए और सोशल मीडिया पर सवालों की बाढ़ आ गई.
विराट के चाहने वालों के बीच यह चर्चा तेज हो गई कि कहीं उन्होंने अपना अकाउंट डिलीट तो नहीं कर दिया या फिर इंस्टाग्राम की ओर से कोई सख्त कार्रवाई की गई है. हालांकि, इस पूरे घटनाक्रम पर न तो विराट कोहली, न उनकी मैनेजमेंट टीम और न ही इंस्टाग्राम की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने आया. रहस्य तब और गहरा गया जब कई घंटों तक उनका अकाउंट पूरी तरह से गायब रहा. लेकिन 30 जनवरी की सुबह फैंस ने राहत की सांस ली, जब विराट का इंस्टाग्राम अकाउंट फिर से एक्टिव दिखाई देने लगा.
बताया जा रहा है कि यह मामला टेक्निकल गड़बड़ी या अस्थायी डीएक्टिवेशन से जुड़ा हो सकता है, हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हुई है. गौर करने वाली बात यह भी है कि बीते कुछ समय से विराट कोहली सोशल मीडिया पर काफी सीमित नजर आ रहे हैं. उन्होंने पहले भी कई प्रमोशनल पोस्ट हटाए थे, जिससे यह संकेत मिले थे कि वह अब ब्रांड एंडोर्समेंट से ज्यादा क्रिकेट और परिवार को प्राथमिकता दे रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विराट कोहली इंस्टाग्राम पर एक प्रमोशनल पोस्ट के लिए करीब 12 से 14 करोड़ रुपये तक चार्ज करते हैं.
विराट कोहली इंस्टाग्राम पर दुनिया के सबसे लोकप्रिय स्पोर्ट्स एथलीट्स में शामिल हैं. वह इस प्लेटफॉर्म पर क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लियोनेल मेसी के बाद तीसरे सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले खिलाड़ी हैं. रोनाल्डो के करीब 650 मिलियन और मेसी के लगभग 500 मिलियन फॉलोअर्स हैं, जबकि विराट के बाद इस लिस्ट में नेमार जूनियर आते हैं, जिनके 215 मिलियन फॉलोअर्स हैं. अकाउंट गायब होने के दौरान फैंस की बेचैनी इस कदर बढ़ गई कि कई लोग सोशल मीडिया पर अनुष्का शर्मा को टैग कर विराट के बारे में पूछते नजर आए.
क्रिकेट के मैदान पर विराट कोहली का कद जितना बड़ा है, सोशल मीडिया पर उनकी मौजूदगी भी उतनी ही प्रभावशाली मानी जाती है. इंटरनेशनल क्रिकेट में कोहली अब तक 85 शतक जड़ चुके हैं. टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 123 मैचों की 210 पारियों में 9230 रन बनाए हैं, जिसमें 30 शतक शामिल हैं. वनडे क्रिकेट में विराट का प्रदर्शन ऐतिहासिक रहा है, जहां उन्होंने 311 मैचों में 14797 रन बनाए और 54 शतक अपने नाम किए. इस फॉर्मेट में उनका औसत 58.71 का रहा है. टी-20 इंटरनेशनल में भी विराट ने 4188 रन बनाए और एक शतक लगाया. टेस्ट और टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास के बाद अब विराट कोहली सिर्फ वनडे क्रिकेट में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं.
