रायपुर. छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र 23 फरवरी से शुरू होकर 20 मार्च तक चलेगा. विधानसभा सचिवालय की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार इस सत्र में कुल 15 बैठकें आयोजित की जाएंगी, जिनमें राज्य की आर्थिक स्थिति, नई नीतियों और जनहित से जुड़े अहम मुद्दों पर विस्तार से मंथन होगा.
सत्र की शुरुआत पहले दिन राज्यपाल रामेन डेका के अभिभाषण से होगी. राज्यपाल के भाषण के साथ ही सदन की कार्यवाही औपचारिक रूप से प्रारंभ होगी, जिसमें सरकार अपनी उपलब्धियों और आगामी योजनाओं का खाका सदन के सामने रखेगी. बजट सत्र होने के कारण सरकार के वित्तीय प्रस्तावों, आय-व्यय के आंकड़ों और विकास प्राथमिकताओं पर गहन चर्चा होना तय माना जा रहा है.
इस दौरान सदन में जनहित के मुद्दों को लेकर सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच तीखी बहस की संभावना है. नए विधेयकों, अनुपूरक बजट और विभिन्न नीतिगत फैसलों पर चर्चा के साथ ही राजनीतिक सरगर्मी भी चरम पर रहने की उम्मीद है. बजट सत्र को लेकर सत्तारूढ़ दल और विपक्ष, दोनों ही अपनी-अपनी रणनीति को अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं.
