अम्बिकापुर. छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में संवेदनशील मामलों को लेकर पुलिस की सख्ती लगातार जारी है. इसी कड़ी में थाना गांधीनगर पुलिस ने धर्मांतरण से जुड़े एक मामले में त्वरित वैधानिक कार्रवाई करते हुए आरोपित महिला को गिरफ्तार किया है.
दरअसल, अम्बिकापुर शहर के मठपारा निवासी रोशन तिवारी ने थाना गांधीनगर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 25 जनवरी 2026 को ओमेगा टोप्पो द्वारा अपने निवास पर बड़ी संख्या में लोगों को एकत्र कर हिंदू धर्म के संबंध में आपत्तिजनक टिप्पणियां की जा रही थीं और लोगों को ईसाई धर्म अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा था. शिकायत के आधार पर थाना गांधीनगर में अपराध क्रमांक 46/26 दर्ज करते हुए भारतीय न्याय संहिता की धारा 270, 299 तथा छत्तीसगढ़ धर्म स्वतंत्रता अधिनियम की धारा 5(क) के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया.
इसे भी पढ़ें – अम्बिकापुर: अमेरा खदान में संदिग्ध घुसपैठ, 7 लोग गिरफ्तार, 6 बाइक और कोयला जब्त
इसे भी पढ़ें – ASP Transfer: छत्तीसगढ़ पुलिस महकमे में फेरबदल, 16 एएसपी का तबादला, देखें आदेश
विवेचना के दौरान पुलिस टीम द्वारा जुटाए गए साक्ष्यों के आधार पर यह पाया गया कि आरोपित ओमेगा टोप्पो, पिता स्वर्गीय सामुएल टोप्पो, उम्र 66 वर्ष, निवासी नमनाकला थाना गांधीनगर द्वारा उक्त अपराध घटित किया गया है. इसके बाद पुलिस ने आरोपित महिला को गिरफ्तार कर गुरुवार को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया.
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक प्रवीण कुमार द्विवेदी के नेतृत्व में उप निरीक्षक दिलीप दुबे, सहायक उप निरीक्षक सुभाष ठाकुर, महिला प्रधान आरक्षक मंजू भगत, महिला आरक्षक प्रिया रानी, आरक्षक अतुल शर्मा एवं कुंदन पांडेय की सक्रिय भूमिका रही.
इसे भी पढ़ें – यूजीसी के नए रेगुलेशन पर सुप्रीम कोर्ट का ब्रेक, कहा- दखल नहीं दिया तो…
इसे भी पढ़ें – एक ही रात में प्रशासन की ताबड़तोड़ कार्रवाई, 350 क्विंटल से अधिक धान जब्त, वाहन सीज, टोकन निरस्त और रकबा समर्पण
